PUBG Mobile गेम कभी नहीं आएगा वापस, सरकार का प्रतिबंध नहीं ले रहा हटने का नाम

गेमिंग की दुनिया को एक अलग ही लेवल पर ले जाने वाले मोबाइल गेम के दीवानों का इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। केंद्र सरकार ने देश की सरकार ने भारत के साइबरस्पेस की संप्रुभता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई चीनी ऐप्स समेत Mobile पर प्रतिबंध लगाया था। भारत और चीन सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसा के बाद बड़ी सख्ती से देश की सरकार ने यह फैसला लिया था। जब देश में PUBG पर प्रतिबंध लगाया गया तो लोगों को पहले लगा कि इस गेम से कुछ दिनों में प्रतिबंध हटा जाएगा, लेकिन ऐसी सभी तरह की अटकले धीरे-धीरे नाकाम साबित हुईं। पिछले साल के आखिर से यह माना जा रहा था कि वापसी कर सकता है, क्योंकि इस गेम की ऑफिशियल साइट पर भी इस गेम के लिए जल्द आने की बात यानी कि (Coming Soon) लिखा हुआ है। ऐसी खबरें थी कि इस गेम को इस साल की शुरुआत में फिर से नए लुक में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि PUBG मोबाइल पर भारत सरकार द्वारा लगाया गया प्रतिबंध पर्मानेंट हो सकता है। फिर से PUBG Mobile गेम की भारत में वापसी पर रोक लग सकती है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने PUBG कॉर्पोरेशन समेत कंपनियों को इस हफ्ते की शुरुआत में बताया था। अब पता चल रहा है कि भारत में इस पर लगा हुआ प्रतिबंध अब हटने वाला नहीं है, जिससे PUBG मोबाइल के लिए फिर से देश में एंट्री खतरे में है। मीडिया सोर्स से पता चल रहा है कि बैटल रॉयल गेम PUBG मोबाइल वापस नहीं आ सकता है। सरकार के पास इस गेम पर लगे प्रतिबंध को हटाने का कोई प्लान नहीं है। बताया जा रहा है कि बेशक गेम से संबंधित अधिकारों में परिवर्तन हुआ है, लेकिन इस गेम की शुरुआत और जड़ चीन से जुड़ी है। हालांकि कुछ सोर्स से यह भी पता चला है कि फिलहाल PUBG कॉर्पोरेशन की टीम द्वारा अभी सरकार से बात नहीं की गई है। इससे पता चला है कि PUBG कॉर्पोरेशन और देश की सरकार के बीच इस विषय पर बात मार्च-अप्रैल 2021 में हो सकती है। वहीं PUBG कॉर्पोरेशन ने बताया है कि कंपनी PUBG मोबाइल गेम को एक बिलकुल नए अवतार में देश में लेकर आ रही है। पिछले साल पता चला कि भारत सरकार इस गेम को लेकर PUBG कॉर्पोरेशन के ऑफिशियल्स से कोई बात करने के लिए तैयार नहीं है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3iQYmim

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट