Oneplus के सह-संस्थापक Carl Pei ने शुरू की नई टेक कंपनी Nothing, लॉन्च करेंगे स्मार्ट डिवाइस

प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के सह-संस्थापक रहे कार्ल पेइ () ने अपनी नई कंपनी से पर्दा उठाते हुए कंज्यूमर टेक्नोलॉजी कंपनी लॉन्च की है, जिसका नाम '' है। इस साल के मध्य तक कंपनी अपना पहला स्मार्ट डिवाइस पेश करने का प्लान भी कर रही है। करोड़ों का जुटाया फंड अगर निवेश की बात करें तो बताया जा रहा है कि इसमें कई लोगों ने करोड़ों का निवेश किया है। कंपनी के लॉन्च की घोषणा टेक एंटरप्रेनर कार्ल पेइ के जरिए केसी नेस्टाट, स्टीव हफमैन, केविन लिन, जोश बकले और टोनी फडेल जैसे टेक लीडर्स और निवेशकों द्वारा फाइनेंस के लिए 7 मिलियन डॉलर एकत्रित करने के कुछ समय बाद हुई। इसके अलावा इस वेंचर में भारतीय एंटरप्रेनर और CRED के फाउंडर Kunal Shah ने भी निवेश किया है, लेकिन यह जानकारी नहीं मिली है कि उनका कितना पैसा लगा है। टेक्नोलॉजी दिखेगी नहीं, लेकिन काम करेगी Pei ने कहा कि 'Nothing' का उद्देश्य डिजिटल भविष्य को आसान बनाने के लिए लोगों और टेक्नोलॉजी के बीच दिक्कतों को दूर करना है और ऐसी टेक्नोलॉजी जो कि मदद करे और अदृश्य रहे। यानी कि कुछ जो दिखेगा नहीं, लेकिन आसानी से काम करेगा। हमारा मानना है कि टेक्नोलॉजी सबसे बेहतरीन है और उसका उपयोग प्राकृतिक और सहज है। पूरी तरह से एडवांस होने पर इसे बहुत आसानी से इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अला स्मार्ट डिवाइस होंगे लॉन्च फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि Pei की नई कंपनी कौन से उत्पाद लॉन्च करेगी। ऐसा बताया गया है कि ये डिवाइस काफी स्मार्ट होंगे जो कि लोगों की आम जिंदगी में काफी मददगार साबित होंगे। कंपनी इस साल की पहली छमाही में अपना पहला स्मार्ट डिवाइस पेश करेगी। पिछले साल Pei ने अपना नया वेंचर शुरू करने के लिए OnePlus छोड़ने की घोषणा की थी। Carl Pei ने दिसंबर 2013 में सीईओ के साथ OnePlus की सह-स्थापना की थी। इस दौरान Pei ने स्मार्टफोन्स को डिजाइन करने में मदद की थी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2NydGEP

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट