नई दिल्ली HMD Global ब्रैंड के एक नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। पिछले साल लॉन्च हुए नोकिया 1.3 का अपग्रेडेड वेरियंट होगा। फिलहाल फोन की लॉन्चिंग डेट से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन FCC लिस्टिंग से फोन से जुड़ी अहम जानकारी का पता चला है। जाने-माने टिप्स्टर सुधांशु ने ट्वीट कर बताया कि आने वाले स्मार्टफोन का मॉडल नंबर TA-1322 है। फोन को ग्रे व ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध कराए जाने की खबर है। नोकिया के इस फोन में 1GB रैम व 16GB बिल्ट-इन स्टोरेज दी जाएगी। आने वाले नोकिया 1.4 को 100 यूरो (करीब 8,800 रुपये) में पेश किया जा सकता है। टिप्स्टर ने नोकिया 1.4 के स्केच भी पोस्ट किए हैं। इन तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि फोन में सबसे ऊपर बीच में एक गोल कैमरा मॉड्यूल होगा। एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी रियर पर है। हैंडसेट में नीचे की तरफ यूएसबी पोर्ट है। नोकिया 1.4 के अलावा कंपनी जल्द ही नोकिया 7.3 से भी पर्दा उठा सकती है। नोकिया 7.3 बजट स्मार्टफोन में 5050mAh बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी होने की उम्मीद है। जैसा कि हमने पहले बताया कि नोकिया 1.3 को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था। नोकिया 1.3 Camera Go और Gallery Go लो-लाइट इमेज फ्यूज़न टेक्नॉलजी के साथ आता है। इसमे 5.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3000mAh बैटरी दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर है। नोकिया 1.3 ऐंड्रॉयड 10 (Go Edition) के साथ लॉन्च होने वाले सबसे पहले फोन्स में से एक है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3b3U4Cj
0 Comments