Infinix Smart 5 अगले महीने आ रहा भारत, जानें सारी डीटेल

नई दिल्ली Infinix लगातार देश में किफायती दाम पर अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है। अब कंपनी ने एक विडियो शेयर किया है जिससे कंपनी की Smart Series के रोडमैप का खुलासा हुआ है। इस विडियो में स्मार्ट सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स का जिक्र किया गया है। इस विडियो में स्मार्ट 2, स्मार्ट 3 प्लस, स्मार्ट 4 प्लस, स्मार्ट 4, स्मार्ट एचडी के साथ आखिर में नंबर 5 का जिक्र है। इसका मतलब है कि कंपनी जल्द देश में हैंडसेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइये जानते हैं आने वाले के बारे में विस्तार से। MySmartPrice ने सबसे पहले इस बारे में जानकारी दी। रिपोर्ट में इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से लॉन्च की पुष्टि की गई है। सूत्रों का कहना है कि स्मार्ट 5 स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मिड-फरवरी में लॉन्च होगा। बता दें कि स्मार्ट 5 को ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है इसलिए हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। फोन में 6.6 इंच एचडी+ रेजॉलूशन आईपीएस डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। इस नॉच में सेल्फी कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर दिया गया है। रैम 3 जीबी और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्ट 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस प्राइमरी कैमरा सेंसर है जिसके साथ एलईडी फ्लैश मौजूद है। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट 5 में वाई-फाई, 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 10वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3iQYkHg

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट