BSNL ने दो पॉप्युलर पोस्टपेड प्लान को किया रिवाइज, जियो को कड़ी टक्कर

नई दिल्ली सरकारी टेलिकॉम कंपनी यूजर्स को लुभाने के लिए नए प्लान लाने के साथ ही पुराने प्लान्स को रिवाइज भी कर रही है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने अपने 399 रुपये और 525 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान्स को रिवाइज किया है। इन प्लान्स में हर महीने 85जीबी तक डेटा ऑफर किया जा रहा है। इतना ही नहीं, इन प्लान में कंपनी यूजर्स को 255जीबी तक का रोलओवर डेटा बेनिफिट भी ऑफर कर रही है। डेटा के मामले में यह रिलायंस जियो के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान से बेहतर भी कहा जा सकता है। आइए जानते हैं डीटेल। BSNL के 399 रुपये और 525 रुपये वाले प्लान प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो 399 रुपये वाले इस घर वापसी प्लान में कंपनी हर महीने 70जीबी डेटा दे रही है। यह प्लान 210जीबी के रोलओवर डेटा बेनिफिट के साथ आता है। प्लान के सब्सक्राइबर देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं। प्लान की एक और खास बात है कि इसमें हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दिया जा रहा है। प्लान में कंपनी कोई अडिशनल बेनिफिट नहीं दे रही। 525 रुपये मंथली रेंटल वाले प्लान में कंपनी अब हर महीने 85जीबी डेटा दे रही है। प्लान में 255जीबी तक का डेटा रोलओवर बेनिफिट मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस का फायदा होता है। जियो के 399 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट जियो का 399 रुपये रेंटल वाले पोस्टपेड प्लान में आपको हर महीने 75जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ आता है। प्लान में कंपनी 199 रुपये का नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान, 999 रुपये का ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन और 399 रुपये का डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन दे रही है। प्लान में 200जीबी तक का रोलओवर डेटा बेनिफिट मिलता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/38a9RgS

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट