नई दिल्ली दक्षिण कोरियाई कंपनी ने नंबर-1 के अपने खिताब को बरकरार रखा है। 2020 में सैमसंग ने कुल 255.7 मिलियन यूनिट्स शिप कीं और कुल 19 फीसदी मार्केट शेयर पर कब्जा कर लिया। पिछले साल की तुलना में यह मार्केट शेयर 14 फीसदी कम है। गुरुवार को आई एक नई रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया। सैमसंग ने फेस्टिव क्वार्टर यानी अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कुल 62.5 मिलियन यूनिट्स बाजार में उपलब्ध कराईं। मिड से बजट दाम में आने वाले गैलेक्सी ए सीरीज के स्मार्टफोन्स ने सैमसंग की परफॉर्मेंस बड़ी योगदान दिया। वहीं रियलमी इस साल सबसे तेजी से ग्रोथ हासिल करने वाली स्मार्टफोन कंपनी बनी। कंपनी ने पिछले साल की तुलना में इस साल 65 फीसदी ज्यादा शिपमेंट की। 2020 की चौथी तिमाही में ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट ने पिछले साल की चौथी तिमाही की तुलना में 1 फीसदी की गिरावट देखी। हालांकि, 2020 की चौथी तिमाही में 8 फीसदी की बढ़त मार्केट ने हासिल की। रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट की मार्केट मॉनिटर सर्विस की लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। अमेरिका में ट्रेड बैन के बाद कई प्रतिबंधों और कंपोनेंट की शॉर्टे के बावजूद हुवावे तीसरे नंबर पर आने में सफल रही। चीन में कंपनी ने बेहद शानदार परफॉर्म किया। ने 2020 की चौथी तिमाही में पिछले साल की चौथी तिमाही तुलना में 31 फीसदी ज्यादा यूनिट्स शिप कीं। ओप्पो ने 2020 की चौथी तिमाही में 9 फीसदी मार्केट शेयर के साथ कुल 34 मिलियन यूनिट शिप कीं। वहीं गूगल ने इस तिमाही में पिक्सल 4ए और पिक्सल 5 के दम पर अपनी परफॉर्मेंस में सुधार किया। कंपनी 5G डिवाइसेज की लेटेस्ट रेंज के साथ आकर्षक ऑफर अमेरिका में दिए जिसके चलते दूसरे मिड-रेंज फोन के विकल्प के तौर पर पिक्सल डिवाइसेज को खरीदा गया। रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2KUwf5c
0 Comments