हैंडसेट निर्माता कंपनी ने अपनी गैलेक्सी ए-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन Galaxy A02 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कुछ अहम खासियतों की बात करें तो यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है। आइए आपको इस लेटेस्ट सैमसंग स्मार्टफोन की सभी खासियतें और कीमत से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम वाले सैमसंग गैलेक्सी ए02 स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ (720 x 1,560 पिक्सल) इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है। बता दें कि यह लेटेस्ट सैमसंग बजट स्मार्टफोन Android 10 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर: इस फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.5 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6739डब्ल्यू क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए पावरवीआर Rogue GE8100 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 2 जीबी/3 जीबी रैम और 32 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाना संभव है। कैमरा: Galaxy A02 स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, अपर्चर एफ/1.9 है। साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.4 है। साथ में बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश को भी जगह मिली है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। बैटरी क्षमता: सैमसंग गैलेक्सी ए02 स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है और यह 7.75 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी: फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस आदि कई फीचर्स शामिल हैं। डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.0x 75.9 x 9.1 मिलीमीटर और वजन 206 ग्राम है। फोन के चार कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, डेनिम ब्लैक, डेनिम ब्लू, डेनिम रेड और डेनिम ग्रे। सैमसंग ने अपने इस लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन को लॉन्च तो कर दिया है लेकिन कीमत और उपलब्धता से पर्दा उठना अभी बाकी है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3iXSVOI
0 Comments