30 हजार से भी कम में लॉन्च हुआ 50 इंच का AmazonBasics 4K TV, फीचर्स की भरमार

नई दिल्ली।नए साल के मौके पर ई-कॉमर्स साइट ऐमजॉन ने भारत में पहली बार अपने स्मार्ट टीवी की नई रेंज पेश की है, जो कि बेहतरीन फीचर्स से लैस है। Ultra-HD TV को भारत में दो मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं 55 इंच वाले टीवी की कीमत 34,999 रुपये है। ये भी पढ़ें- दोनों ही टीवी ऐमजॉन की साइट पर मौजूद हैं और आप इन्हें 50 इंच (AB50U20PS) और 55 इंच (AB55U20PS) नाम से देख सकते हैं। ऐमजॉन के इन दोनों टीवी में फीचर्स की भरमार है, जो कि 4K HDR LED डिस्प्ले पैनल, Dolby Vision, Dolby Atmos समेत कई अन्य रूपों में है। ये भी पढ़ें- इन कंपनियों से मुकाबलाAmazonBasics Fire TV Edition Ultra-HD TV की भारत में Xiaomi, Hisense, Vu और TCL समेत अन्य कंपनियों के एंट्री लेवल 4K smart TV सेगमेंट के प्रोडक्ट्स से मुकाबला होगा। दरअसल, ऐमजॉन ने एंट्री लेवल 4k टीवी सेगमेंट को टारगेट किया है, जिसमें कम दाम के कई बेहतरीन स्मार्ट टीवी हैं और इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- AmazonBasics Fire TV Edition Ultra-HD TV की स्पेसिफिकेशंसभारत में पहली बार लॉन्च ऐमजॉन के इन दोनों स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है। साथ ही ये दोनों टीवी एचडीआर और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ हैं। ऐमजॉन के इन दोनों स्मार्ट टीवी में 20W के स्पीकर लगे हैं। ऐमजॉन की मानें तो इन दोनों टीवी में quad-core Amlogic प्रोसेसर लगा है। इन टीवी का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 60 हार्ट्ज तक है और कंपनी का दावा है कि इन्हें 178 डिग्री ऐंगल तक देख सकते हैं। ये भी पढ़ें- मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोजAmazonBasics Fire TV Edition Ultra-HD TV में तीन HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट्स लगे हैं। ये दोनों टीवी Alexa वॉयस असिस्टेंस सपोर्ट के साथ हैं। इसके साथ ही इन दोनों ही टीवी में आप नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब समेत अन्य ऐप डाउनलोड कर एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं। बाकी ऐमजॉन प्राइम विडियो के लिए यह टीवी खास तो है ही। आप अगर 30-35 हजार के रेंज में बड़ी स्क्रीन वाला 4K टीवी खरीदना चाहते हैं तो आप ऐमजॉन बेसिक्स टीवी को अपनी पसंद बना सकते हैं। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/380PRgO

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट