Xiaomi Mi 11 vs Mi 10: एक-दूसरे कितने अलग हैं दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स?

नई दिल्ली ने चीन में अपनी नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 11 लॉन्च कर दिया। मी 11 की कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 44,980 रुपये) से शुरू होती है। फोन के लिए चीन में प्री-ऑर्डर्स शुरू हो चुके हैं। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने करीब 8 महीने पहले मी 10 सीरीज से पर्दा उठाया था। मी 10 सीरीज के तहत मी 10 और मी 10 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। आइये आपको बताते हैं कि मी 10 और मी 11 स्मार्टफोन्स में क्या है फर्क... डिस्प्ले मी 11 में 6.81 इंच एमोलेड 120 हर्ट्ज़ WQHD+ डिस्प्ले है जिस पर पंच-होल दिया गया है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। सुरक्ष3 के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। वहीं मी 10 में 6.67 इंच एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। मी 11 की तरह ही स्क्रीन पर पंच-होल डिस्प्ले है। हैंडसेट में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। कैमरा कैमरे की बात करें तो फोन में 108 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल टेली-मैक्रो कैमरा है। वहीं मी 10 में 108MP प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं। मी 11 और मी 10 दोनों में ही 20 मेगापिक्सल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्पष्ट है कि दोनों फोन्स के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स में ज्यादा फर्क नहीं है। परफॉर्मेंस मी 11 में X60 मॉडम के साथ लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। वहीं Mi 10 में 8GB रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 5G प्रोसेसर दिया गया है। बैटरी मी 11 में 55वाट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50वाट वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ 4600mAh बैटरी दी गई है। हैंडसेट 10वाट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करता है। वहीं मी 10 में थोड़ी बड़ी 4780mAh बैटरी मिलती है जो 30वाट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30वाट वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है। नया मी 11 स्मार्टफोन इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। यह फोन मिडिनाइट ग्रे, हॉरिजॉन ब्लू और फ्रॉस्ट वाइट कलर में मिलेगा। मी 10 में भी इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। लेकिन यह फोन ट्विलाइट ग्रे और कोरल ग्रीन कलर में मिलता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3pr4mAc

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट