Nokia ला सकती है तीन नए स्मार्टफोन्स, डीटेल्स आईं सामने

नई दिल्ली ब्रैंड के तीन नए स्मार्टफोन्स जल्द बाजार में एंट्री कर सकते हैं। एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि इनमें से एक फोन में 5050mAh बैटरी दी जाएगी। Nokiamob.net की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले नोकिया फोन्स में WT 340 (5050 mAh, DC 3.85 V, 19.44 Wh), CN110 (4470 mAh, 3.87 V, 17.29 Wh) और V730 (3900 mAh, 3.85 V, 15.015 Wh) बैटरी होगी। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पहले दो बैटरी मॉडल्स को TUV Rheinland Japan सर्टिफिकेशन मिल गया है। वहीं तीसरे मॉडल को Element Materials Technology से सर्टिफाइकिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'इन नई बैटरी के साथ कम से कम तीन नए नोकिया स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं। नोकिया 3.4 और नोकिया 5.4 में एक जैसी बैटरी हैं, इसलिए 'कम से कम' 3 फोन का जिक्र है यानी आने वाले समय में कंपनी द्वारा इन फोन्स को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।' इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अभी में अधिकतम 4500mAh क्षमता वाली बैटरी है। नोकिया 8.3 5G और बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.4 में 4500mAh बैटरी है। अगर रिपोर्ट सही है तो 5000mAh बैटरी क्षमता वाला यह पहला नोकिया मोबाइल होगा। बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग क्षमता भी दिए जाने की उम्मीद है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किस नोकिया हैंडसेट में 5000mAh बैटरी मिलेगी। लेकिन खबरों के मुताबिक, यह मोस्ट-अवेटेड नोकिया 9 हो सकता है। नोकिया 6 या 7 में 4,470mAh और नोकिया 1.4 या नोकिया 4.4 बजट फोन में 3900mAh बैटरी दी जा सकती है। इससे पहले HMD Global ने नोकिया 5.4 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस हैंडसेट में 6.39 इंच एचडी+ डिस्प्ले और पंच-होल डिजाइन दी गई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी की बात करें तो नोकिया 5.4 में 16 मेगापिक्सल पंच-होल कैमरा मौजूद है। नोकिया का यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। स्मार्टफोन में कम से कम दो ऐंड्रॉयड ओएस अपडेट मिलने का वादा किया गया है। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फेस अनलॉक फीचर भी है। हैंडसेट में 4000mAh बैटरी है जो 10वाट तक चार्जिंग सपॉर्ट करती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2KXOpme

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट