नई दिल्ली ने ऑफिशली पुष्टि कर दी है कि कंपनी 7 जनवरी को नए स्मार्टफोन्स देश में लॉन्च करेगी। कुछ दिनों पहले ही ने देश में BeU स्मार्टफोन को 6,888 रुपये में लॉन्च किया है। BeU की लॉन्चिंग के समय कंपनी ने जनवरी 2021 के पहले हफ्ते में ज्यादा डिवाइसेज लाने की जानकारी दी थी। 7 जनवरी के लॉन्च इवेंट की पुष्टि करते हुए लावा ने ट्वीट किया, 'वह दिन, जबकि स्मार्टफोन इंडस्ट्री पहले जैसी नहीं रहेगी।' बता दें कि देश में एंटी-चाइना सेंटिमेंट के चलते घरेलू ब्रैंड वापसी कर रहे हैं। पहले माइक्रोमैक्स ने In Note 1 और In 1b बजट फोन्स लॉन्च किए। और अब लावा भी तेजी से आगे बढ़ रही है। Lava BeU स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने एंट्री-लेवल मार्केट के लिए अपना इरादा जाहिर कर दिया। इस फोन में यूनिसॉक एससी9863ए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.08 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 2 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, ड्यूल रियर कैमरे और 4060mAh बैटरी दी गई है। खास बात है कि फोन ऐंड्रॉयड गो (गो एडिशन) के साथ आता है। लावा का कहना है कि 7 जनवरी को कंपनी गेम में एंट्री करेगी। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी किन स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी या किस बजट में हाथ आजमाएगी। लेकिन ब्रैंड का इरादा शाओमी, रियलमी, माइक्रोमैक्स और सैमसंग जैसे ब्रैंड्स के 15 हजार के अंदर आने वाले स्मार्टफोन्स को टक्कर देने का है। बता दें कि 15 हजार रुपये से कम वाली कैटिगिरी के स्मार्टफोन्स की डिमांड देश में सबसे ज्यादा है। शाओमी और रियलमी ने इस साल मीडियाटेक चिपसेट के साथ आने वाले फोन्स लॉन्च कर दिए हैं। सैमसंग ने अपने फोन्स में एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर दिया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3rvzeS5
0 Comments