नई दिल्ली जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल की घोषणा की तो यह स्थानीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन पर केंद्रित था। यह कहावत जंगल की आग की तरह फैली और सभी बिजनस कैटिगरी में जबर्दस्त ढंग से पॉप्युलर हो गई। स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम भी इससे अछूता नहीं रहा और उसने ऐसे फीचर्स डालने शुरू कर दिए जो इस धारणा को बल देते हों। यहां कुछ ऐसे फीचर्स का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें स्मार्टफोन ब्रांडों ने खासतौर पर भारत के लिए जोड़ा है। स्थानीय भाषा का इनपुट यह पहला ऐसा फीचर था जिसे ज्यादातर स्मार्टफोन ब्रांडों द्वारा लागू किया गया। भारत में अलग अलग राज्यों में अलग अलग भाषाएं हैं और ग्राहकों को लुभाने और छोटे कस्बों में बिक्री बढ़ाने के लिए स्मार्टफोन ब्रांडों ने फोन पर स्थानीय भाषाओं का समावेश किया। इस इंटरफेस में भारतीय भाषा होने से सभी छोटे कस्बों के लोगों द्वारा स्मार्टफोन को अपनाने में तेजी आई है। इससे ऐसे यूज़र्स को भी मदद मिली है जो अंग्रेजी में सहज महसूस नहीं करते और स्थानीय भाषा में बेहतर ढंग से समझ और संवाद कर सकते हैं। लगभग सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन अब 9 से अधिक भारतीय भाषाओं जिनमें हिंदी, गुजराती, पंजाबी, बांग्ला, तमिल, तेलुगू आदि शामिल हैं, के लिए सपोर्ट उपलब्ध कराते हैं। डॉकवॉल्ट डॉकवॉल्ट एक ऐसा फीचर है जोकि केवल ओप्पो स्मार्टफोन के कलरओएस पर उपलब्ध है। यह भारत सरकार के डिजिलॉकर ऐप पर आधारित है। यह यूज़र्स को उनके आवश्यक पहचान दस्तावेजों जैसे आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की डिजिटल प्रतियों को स्टोर करके रखने में मदद करता है। ये दस्तावेज कूट भाषा में होते हैं और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक पासवर्ड के साथ इन्हें सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके साथ, ओप्पो के कलरओएस ने भारतीय यूजर्स के प्रति अपना समर्पण दिखाकर काफी लाभ की स्थिति हासिल की है। टू-व्हील ड्राइव मोड यह एक अन्य फीचर है जिसकी पेशकश विभिन्न ब्रांडों द्वारा उनके स्मार्टफोन पर की जा रही है। भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर इसे उन लोगों के लिए पेश किया गया है जो नियमित तौर पर दोपहिया वाहन का उपयोग करते हैं। यह राइड मोड यह सुनिश्चित करता है कि वाहन चलाने वाले व्यक्ति का ध्यान बार बार के निरर्थक नोटिफिकेशन से ना भटके। इस मोड को चालू करने पर फोन केवल जरूरी काॅल्स आने की अनुमति देता है, जबकि अन्य लोगों को बाद में करने की सूचना दी जाती है। यह मोड चलने फिरने के दौरान फोन के टच स्क्रीन को रोक देता है। लो बैटरी मैसेज स्मार्टफोन के साथ सबसे बड़ा मुद्दा बैटरी की लाइफ का होता है। अक्सर हम ऐसी स्थिति में होते हैं जहां फोन की बैटरी खत्म होने वाली होती है और फोन को चार्ज करने का कोई विकल्प नहीं होता। भारत के लिए इस मुद्दे से निपटने के लिए कलरओएस अब ऐसे विकल्प की पेशकश करता है जिसमें फोन की बैटरी कम होने पर चुनिंदा संपर्क वाले नंबरों पर स्वतः ही एक आपात संदेश चला जाता है। आप उन नंबरों को चुन सकते हैं जहां ये संदेश चले जाएं। उन व्यक्तियों को आपके पिछले स्थान के साथ एक टेक्स्ट मैसेज मिल जाएगा जिसमें यह जानकारी होगी कि आपकी बैटरी लगभग खत्म होने के कागार पर है। यह महिलाओं की सुरक्षा और आपात संपर्क के लिए एक शानदार फीचर है। अब अगली अपेक्षा क्या स्मार्टफोन की बिक्री और मांग के लिहाज से भारत के शीर्ष देशों में शुमार होने के साथ अधिक से अधिक ब्रांड यहां बाजार हिस्सेदारी चाहते हैं। यह हासिल करने के लिए ब्रांडों को अपने स्मार्टफोन पर भारत की जरूरत के हिसाब से फीचर्स डालने की जरूरत है। आगे चलकर स्मार्टफोन पर और अधिक भाषाएं उपलब्ध होंगी। हम अनूठे स्थानीय ऐप के साथ इन ब्रांडों के गठबंधन की भी उम्मीद कर सकते हैं जिससे कंपनियां मोबाइल में पहले से इन्हें लोड करके बेच सकेंगी या एक्सक्लूसिव आॅफर्स के तहत इनकी पेशकश कर सकेंगी। अंततः स्मार्टफोन ब्रांडों को डिजिलाॅकर सरीखी विभिन्न भारतीय सेवाओं को अपने फोन में एकीकृत करना चाहिए जो आसानी से पहुंच में हों और उपयोग में आसान हों।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/34NwntT
0 Comments