Ambrane Elite नेकबैंड लॉन्च, दाम 1,299 रुपये

नई दिल्ली पावर बैंक के लिए मशहूर कंपनी Ambrane ने अपने नए Elite नेकबैड भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इस वायरलेस ईयरफोन में ब्लूटूथ 5.0, एचडी स्टीरियो साउंड, वॉइस असिस्टेंट सपॉर्ट, इन-लाइन कंट्रोल और IPX4 रेटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Elite नेकबैंड ईयरफोन में डायनमिक साउंड ड्राइवर्स हैं जिनसे पावरफुल बेस मिलने का वादा किया गया है। कंपनी का कहना है कि अलग-अलग म्यूजिक स्टाइल और फ्रीक्वेंसी सुनने के लिए यह बढ़िया है। इस ईयरफोन को ब्लूटूथ 5.0 के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। ईयरफोन ऐंड्रॉय व iOS डिवाइसेज के साथ मजबूत और स्टेबल कनेक्शन प्रोवाइड करता है। खास बात है कि ऐम्ब्रेन के ये ईयरफोन्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं यानी वर्कआउट के लिए बेस्ट हैं। क्योंकि पसीना आने पर यह खराब नहीं होगा। इसके अलावा ईयर हुक के साथ इनके गिरने की आशंका नहीं रहती। Elite नेकबैंड में इन-लाइन कंट्रोल दिए गए हैं। और कॉल पर बात करने व वॉइस असिस्टेंट ऐक्टिवेट करने के लिए एक माइक्रोफोन भी है। बात करें बैटरी कैपिसिटी की तो इसमें 135mAh बैटरी है जिससे 6 घंटे तक सिंगल चार्ज में म्यूजिक टाइम मिलने का दावा है। नेकबैंड ईयरफोन्स को देश में 1,299 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है और यह देशभर के रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2WPNoiN

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट