नई दिल्ली टेलिकॉम कंपनी प्रीपेड प्लान्स की लंबी रेंज ऑफर कर रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो में हर कैटिगरी के प्लान मौजूद हैं। एयरटेल की खास बात है कि यह यूजर्स को कुछ बेहद सस्ते प्लान्स भी ऑफर कर रहा है। इनमें डेटा के साथ कॉलिंग का भी फायदा मिलता है। इन सस्ते प्लान्स की शुरुआत 19 रुपये से होती है। तो आइए जानते हैं, एयरटेल के कुछ सबसे सस्ते और बेस्ट बेनिफिट्स वाले प्लान्स के बारे में। एयरटेल का 19 रुपये वाला प्लान एयरटेल की वेबसाइट पर यह प्लान ट्रूली अनलिमिटेड कैटिगरी में लिस्ट है। 19 रुपये के इस प्लान में देश भर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। दो दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में इंटरनेट चलाने के लिए कंपनी 200MB डेटा दे रही है। प्लान में फ्री एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलता। एयरटेल का 49 रुपये वाला प्लान एयरटेल का स्मार्ट रिचार्ज 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। 49 रुपये के इस प्लान में कंपनी 38.52 रुपये का टॉकटाइम दे रही है। इंटरनेट यूसेज के लिए इस प्लान में आपको कुल 100MB डेटा ऑफर किया जा रहा है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद कंपनी 1MB डेटा के लिए 50 पैसे लेगी। इस प्लान में आपको फ्री एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी। एयरटेल का 79 रुपये वाला प्लान एयरटेल का स्मार्ट रिचार्ज 200MB इंटरनेट डेटा के साथ आता है। प्लान में 64 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में कंपनी लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए प्रति मिनट 60 पैसे लेती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3nWkFov
0 Comments