नई दिल्ली।चाइनीज कंपनी वीवो जल्द ही सस्ता 5जी स्मार्टफोन Vivo Y31s लॉन्च करने वाली है, जिसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस डीटेल लीक हो गई है। हाल ही में एक चाइनीज टेलिकॉम सब्सिडरी ने अपनी साइट पर वीवो के इस नए मोबाइल से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक कर दी, जिसके मुताबिक पता चल रहा है कि यह Snapdragon 4-series SoC प्रोसेसर और 5G सपोर्ट के साथ है। इन सारी खूबियों के साथ ही वीवो के इस फोन की तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसमें इसके लुक, कलर ऑप्शन और कैमरा सेटअप के बारे में पता चल रहा है। ये भी पढ़ें- कलर और प्राइसTianyi Telecom Terminal पर लीक जानकारी के मुताबिक चीन की TENAA साइट पर इसे बीते महीने V2054A मॉडल नंबर से देखा गया था। इसकी कीमत की जानकारी भी लीक हो गई है, जिसके मुताबिक इसके 4GB RAM वेरियंट की कीमत 1,598 युआन यानी 18,000 रुपये और 6GB RAM वेरियंट की कीमत 1,798 युआन यानी 20,200 रुपये है। वीवो इस फोन को Titanium Gray, Monet और Ruby Red कलर में लॉन्च करेगी। ये भी पढ़ें- Vivo Y31s की स्पेसिफिकेशंसVivo Y31s की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.58 इंच का full HD+ डिस्प्ले होगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2408 पिक्सल है। Android 11 पर बेस्ड इस फोन में 4910mAh की बैटरी लगी है। वीवो वाई31एस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी है। वीवो के इस 5जी फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। Vivo Y31s में USB Type-C पोर्ट दिया गया है। वीवो आने वाले समय में कई धांसू स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिनमें कुछ फ्लैगशिप मोबाइल्स भी हैं। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3htAMrc
0 Comments