2021 में शाओमी लॉन्च करेगी तीन फोल्डेबल फोन, रिपोर्ट में खुलासा

नई दिल्ली 2021 में तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। ट्विटर के जरिए डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (DSCC) के सीईओ रॉस यंग ने यह जानकारी शायर की। इससे पहले भी द्वारा फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम किए जाने की खबरें सामने आ चुकी हैं। शाओमी के अलावा ओप्पो और भी फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं। यंग ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 3 में एक प्राइमरी डिस्प्ले और कवर डिस्प्ले दी जाएगी। यंग के ट्वीट के मुताबिक, 'बाजार में आने वाला' अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन शाओमी का हो सकता है। उन्होंने कहा कि शाओमी 2021 में तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। ये स्मार्टफोन्स तीन डिजाइन- आउट-फोल्डिंग, इन-फोल्डिंग और कामशेल टाइप होंगी। हालांकि, उन्होंने यह जिक्र नही किया कि इनमें से किस मॉडल को पहले लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले इसी साल एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शाओमी ने एक कामशेल-टाइप फोन के फोल्डेबल ओलेड पैनल के लिए सैमसंग डिस्प्ले और एलजी डिस्प्ले का ऑर्डर दिया है। एक दूसरे ट्वीट में यंग ने बताया कि सैमसंग चर्चित गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 को पिछले गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 2 की तुलना में छोटी डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है। यंग ने यह भी दावा किया कि फोल्डेबल स्मार्टफोन की मुख्य स्क्रीन 7.59 इंच से 7.55 इंच रह जाएगी। वहीं कवर डिस्प्ले गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 2 में दी गई 6.23 इंच की जगह 6.21 इंच होगी। क्योंकि सैमसंग 'S पेन के लिए ज्यादा स्पेस चाहती है।' इससे पहले इसी सालल XDA Develeopers की एक रिपोर्ट में पता चला था कि शाओमी के फोल्डेबल फोन का कोडनेम Cetus होगा। पब्लिकेशन ने MIUI 12 बीटा में डिवाइस से जुड़ी जानकारी मिलने का दावा किया था। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि फोन में स्नैपड्रैगन चिपसेट और 108MP कैमरा दिया जाएगा। अभी Cetus हैंडसेट को लेकर कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, डिवाइस को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस बारे में और जानकारी आने वाले दिनों में मिलने की उम्मीद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/38Cjbtd

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट