नई दिल्ली।भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी को समय से कोई बात याद नहीं दिला पाना या बर्थडे मेसेज न भेज पाना जैसी बातें आम हो गई हैं, जिसे लेकर बाद में अफसोस होता है कि काश ये सब समय से कर पाता। लेकिन अब आपको अफसोस करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम सभी के फोन में मौजूद वॉट्सऐप में एक खास थर्ड पार्टी ऐप SKEDit का सही से इस्तेमाल किए तो आप आसानी से मेसेड शेड्यूल कर सकते हैं। जैसे कि आपको अपने किसी दोस्त को रात के ठीक 12 बजे मेसेज भेजना हो और आप उस समय नींद की आगोश में रहेंगे, तो इसके लिए परेशानी की कोई बात नहीं, आप आराम से वॉट्सऐप पर मेसेज शेड्यूल कर दीजिए, मेसेज अपने आप आपके दोस्त तक ठीक समय पर पहुंच जाएगा। ये भी पढ़ें- बिना किसी झंझट के समय पर मेसेज डिलिवरआजकल मेसेज शेड्यूल करना काफी आसान हो गया है। चाहे फेसबुक हो, जीमेल हो या अन्य, आप आसानी से मेसेज, पोस्ट या मेल शेड्यूल कर सकते हैं और उसमें टाइम सेट करने के बाद निश्चित समय में मेसेज अपने आप डिलिवर हो जाता है। आज हम आपको बताते हैं कि ऐंड्रॉयड फोन्स और आईफोन्स में वॉट्सऐप पर कैसे मेसेज शेड्यूल किया जाता है, वो भी बेहद आसानी से। इन टिप्स को आप कभी नहीं भूलेंगे और दूसरों को भी आसानी से समझा पाएंगे। ये भी पढ़ें- ऐसे करें ऐंड्रॉयड फोन पर ऐंड्रॉयड यूजर वॉट्सऐप मेसेज शेड्यूल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और SKEDit ऐप इंस्टॉल करें। उसके बाद SKEDit ऐप पर साइन इन करें। स्केडइट पर लॉग-इन करने के बाद मेन मेन्यू में जाकर वॉट्सऐप पर क्लिक करें। इसके बाद जो अगली स्क्रीन दिखेगी, उसमें आपको SKEDit यूज करने के लिए परमिशन देनी होगी और Use Service को Allow करना होगा। इसके बाद SKEDit की मदद से ही आप जिस किसी को मेसेज भेजना चाहते हैं, उन्हें Add करें, फिर मेसेज लिखें और schedule date and time कर दें। इसमें रिपीट का भी ऑप्शन है, जिसकी मदद से आप बार-बार मेसेज भेज सकते हैं। ये भी पढ़ें- iPhone में ऐसे करें वॉट्सऐप मेसेज शेड्यूलऐंड्रॉयड फोन की तरह आईफोन में ऐप स्टोर पर वॉट्सएप मेसेज शेड्यूल करने के लिए कोई थर्ड पार्टी ऐप नहीं है, ऐसे में यूजर सीरी शॉर्टकट्स के जरिये मेसेज शेड्यूल कर सकते हैं। इसके लिए ऐप स्टोर पर जाकर Shortcuts ऐप डाउनलोड करें और फिर ऐप को खोलें। इसके बाद नीचे दिख रहे Automation टैब को सिलेक्ट करें और दाहिनी तरह दिख रहे +icon पर क्लिक कर Create Personal Automation सिलेक्ट करें। ये भी पढ़ें- इसके बाद अगली स्क्रीन पर ऑटोमेशन चलाने के लिए Time of Day पर टैप करें और इमसें मेसेज भेजने के लिए डेट और टाइम सिलेक्ट करें। जब ये सब हो जाए तो नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद सर्च बार में Add Action पर क्लिक करें और लिस्ट में दिख रहे Text को सिलेक्ट करें। फिर टेक्स्ट सेक्शन में मेसेज लिखें और +icon पर टैप कर सर्च बार में वॉट्सऐप ढूंढें। इसके बाद आपको Send Message via WhatsApp दिखेगा, इसपर क्लिक करें और फिर Next बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको Done बटन दिखेगा, जिसपर क्लिक करते ही आपका काम हो जाएगा। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2KJfSIm
0 Comments