Vivo V20 Pro 5G: भारत में लॉन्च से पहले दाम और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा

नई दिल्ली देश में अपने मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। को भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में से जुड़ी एक लीक में दावा किया गया था कि फोन को देश में 29,990 रुपये (MOP) पर लॉन्च किया जाएगा। अब इस फोन को दो रिटेल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग से हैंडसेट के दाम व स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा लॉन्च से पहले हो गया है। Vivo V20 Pro 5G: कीमत वीवो वी20 प्रो 5जी को देश में 29,990 रुपये में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। रिलायंस डिजिटल और क्रोमा की वेबसाइट पर इस फोन को लिस्ट किया गया है। इन जानी-मानी वेबसाइट पर लिस्टिंग के बाद यह माना जा रहा है कि हैंडसेट इसी कीमत पर देश में उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन इसकी सही और पूरी जानकारी लॉन्च के दिन कंपनी द्वारा ही दी जाएगी। बात करें डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स की तो वी20 प्रो 5 में 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड पैनल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा है जो 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल से लेस है। हैंडसेट 44 मेगापिक्सल व 8 मेगापिक्सल के ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आता है। वीवो वी20 प्रो 5G में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 5G मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है। रैम 8 जीबी व इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। बात करें बैटरी की तो वीवो वी20 प्रो 5जी में 4000mAh बैटरी दी गई है जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2JsAcNg

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट