Samsung के ये स्मार्टफोन हुए ₹3000 तक सस्ते, कीमत 9,999 रुपये से शुरू

नई दिल्ली। दिवाली सीजन को देखते हुए दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अपने कुछ धांसू स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती कर दी है। कंपनी ने पहले Galaxy Note 10 स्मार्टफोन की कीमत 27,000 रुपये तक घटाई थी। इसके बारे में हम पहले ही पाठकों को बता चुके हैं। अब कंपनी ने अपने तीन और स्मार्टफोन Galaxy A21s, Galaxy A31, और Galaxy M11 की कीमत भी घटा दी है। तो आइए जानते हैं किस फोन को अब कितने में खरीदा जा सकता है। हुआ ₹2500 सस्ता कंपनी ने गैलेक्सी A21s को जून में लॉन्च किया था। उस समय फोन के 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 16,499 रुपये और 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 18,499 रुपये थी। अब कंपनी ने कीमत में 2500 रुपये तक की कटौती कर दी है। फोन के 4 जीबी रैम मॉडल को 14,499 रुपये और 6GB + 64GB मॉडल को 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, इसका 128 जीबी मॉडल 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हुआ ₹3 हजार सस्ता सैमसंग ने गैलेक्सी A31 को 21,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। 3 हजार रुपये की कटौती के बाद अब फोन को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले, 48MP + 8MP + 5MP + 5MP का रियर कैमरा, 20MP का फ्रंट कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है। हुआ ₹3 हजार सस्ता लॉन्च के समय सैमसंग गैलेक्सी एम11 के 3GB + 32GB मॉडल की कीमत 10,499 रुपये और 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 11,999 रुपये थी। फोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। अब इस फोन को क्रमश: 9999 रुपये और 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में 5000 mAh की बैटरी और 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/38rH4Fe

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट