नई दिल्ली HMD Global जल्द ही के साथ नए फीचर फोन 4G को लॉन्च करने वाली है। इन दोनों डिवाइसेज के लॉन्च में अभी थोड़ा वक्त है, लेकिन इसी बीच अपकमिंग नोकिया 8000 4G का एक पोस्टर लीक हो गया है। इस लीक पोस्टर में फोन के डिजाइन को देखा जा सकता है। पोस्टर देख कर कहा जा सकता है कि यह फोन पिछली नोकिया 8000 सीरीज की तरह स्लाइडर डिजाइन वाला नहीं होगा। प्रीमियम लुक वाला फीचर फोन नोकिया 8000 4G के इस पोस्टर को Winfuture.de ने लीक किया है। लीक फोटो में आप देख सकते हैं कि फोन कैंडी बार डिजाइन और ऐल्फान्यूमेरिक कीबोर्ड डिजाइन से लैस है। दिखने में यह फोन हाल में लॉन्च हुए नोकिया 225 4G जैसे फीचर फोन्स के मुकाबले काफी प्रीमियम लग रहा है। प्री-इंस्टॉल्ड फेसबुक और वॉट्सऐप पोस्टर में इस फोन को 'प्रीमियम ग्लास-लाइक डिजाइन' वाला डिवाइस बताया गया है। फोटो में फोन का बैक पैनल ब्लैक फिनिश वाला लग रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस डिवाइस को दूसरे कलर ऑप्शन के साथ भी पेश कर सकती है। पोस्टर में फोन से जुड़े दूसरे फीचर्स के बारे में कहा गया है कि इसमें 'hardwearing 3D curved keymat' के साथ प्री-इंस्टॉल्ड वॉट्सऐप और फेसबुक दिया गया है। यह फोन 4G और वाई-फाई सपॉर्ट के साथ आएगा। मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स रिपोर्ट के अनुसार फोन में 320x240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 2.8 इंच ता LCD QVGA डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन 4जीबी स्टोरेज और 512एमबी रैम के साथ आ सकता है। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा जिसकी मदद से यूजर मेमरी को 128जीबी तक एक्सपैंड कर सकेंगे। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में आपको 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। ड्यूल सिम वाले इस फोन में 1500mAh की बैटरी मिलेगी। ओएस की बात करें तो यह फोन KaiOS आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3nbOb98
0 Comments