Reliance Jio जल्द लॉन्च करेगी 8000 रुपये से कम में 4G स्मार्टफोन

नई दिल्ली अपने 4G फीचर फोन यूजर्स को स्मार्टफोन्स पर माइग्रेट करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा कंपनी वोडाफोन आइडिया और जैसी कंपनियों के 2G यूजर्स को भी अपनी तरफ खींचना चाहती है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेलिकॉम कंपनी जल्द देश में स्मार्टफोन निर्माता वीवो की पार्टनरशिप में एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। कंपनी अपने स्मार्टफोन्स के साथ OTT प्लैटफॉर्म का फ्री ऐक्सिस, डिस्काउंट, वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, शॉपिंग बेनिफिट्स जैसे ऑफर्स भी देगी। Reliance जल्द लॉन्च करेगी 4G स्मार्टफोन्स रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लोकल मैन्युफैक्चरर जैसे कार्बन, लावा के अलावा कुछ चीनी ब्रैंड्स के साथ भी बाचचीत कर रही है। रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े लोगों के हवाले से ET ने बताया है कि कंपनी का लक्ष्य 8 हजार रुपये या इससे कम दाम पर स्मार्टफोन्स लाने का है। इससे पहले खबरें आई थी कि जियो ने iTel के साथ साझेदारी की है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता के साथ जियो देश में 3 हजार से 4 हजार रुपये के बीच स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। अभी तक इन हैंडसेट्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है। जियो अपनी JioPhone सीरीज के लिए Flex के साथ भी काम कर रही है और अब कंपनी की योजना गूगल की साझेदारी में लो-कॉस्ट 4G डिवाइसेज लॉन्च करने की है। विश्लेषकों के मुताबिक, जियो के लेटेस्ट कदम से कंपनी को ग्रॉस सब्सक्राइबर बढ़ाने में मदद मिलेगी। देश में 350 मिलियन से ज्यादा फीचर फोन यूजर्स हैं और यह संख्या बहुत बड़ी है। यही कारण है कि जियो के पास लो-कॉस्ट स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सब्सक्राइबर बढ़ाने का बड़ा मौका है। रिपोर्ट्स ये यह भी पता चला है कि भारती भी स्मार्टफोन वेंडर्स जैसे लावा, वीवो और कार्बन जैसी कंपनियों के साथ लो-कॉस्ट 4जी स्मार्टफोन्स लाने के लिए बातचीत कर रही है। यह आने वाले समय में ही पता चलेगा कि टेलिकॉम इंडस्ट्री का यह नया वॉर कौन सी कंपनी जीतती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/33m62T4

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट