नई दिल्ली ने आखिरकार अपनी पहली स्मार्टवॉच चीन में लॉन्च कर दी है। और Redmi Note 9 5G स्मार्टफोन्स के साथ से भी पर्दा उठा दिया गया है। स्मार्टवॉच में एक स्क्वायर शेप डायल दिया गया है। यह वॉच सभी फिटनेस फीचर्स के साथ आती है। जैसा कि हमने बताया कि अभी यह वॉच सिर्फ चीन में लॉन्च की गई है और ग्लोबल मार्केट में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है। की कीमत 299 युआन (करीब 3,400 रुपये) है और इसकी बिक्री 1 दिसंबर से शुरू होगी। स्मार्टवॉच को लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 269 चीनी युआन के दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, अभी ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन रेडमी वॉच को मी वॉच लाइट के साथ दूसरे बाजारों में भी लॉन्च किया जा सकता है। वॉच ब्लैक, वाइट और नेवी ब्लू कलर में आता है। पिंक और ग्रीन समेत कई अलग-अलग कलर में स्ट्रैप्स मिलेंगे। इस स्मार्टवॉच में 1.4 इंच कलर एचडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 320 x 320 पिक्सल है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 2.5डी ग्लास लेयर दी गई है। यह मी फिट ऐप को सपॉर्ट करता है और यूजर्स 120 से भी ज्यादा वॉच फेस चुन सकते हैं। रेडमी वॉच में 7 स्पोर्ट्स मोड दिए हैं। इनमें रनिंग, साइकलिंग और इंडोर स्विमिंग शामिल है। यह वॉच 50 मीटर तक गहरे पानी में रहने पर भी खराब नहीं होगी। इस वॉच में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए एक हार्ट रेट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा स्लीप मॉनिटरिंग, ब्रीदिंग एक्सरसाइज और दूसरे अलर्ट भी यह वॉच ऑफर करती है। स्मार्टवॉच कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए NFC के साथ आती है। रेडमी के इन फोन्स में 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलने का दावा है। वहीं बैटरी सेवर मोड के साथ 12 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। रेडमी की इस स्मार्टवॉच में 230mAh बैटरी दी गई है जिसे फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे लगते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2KGzPzn
0 Comments