Redmi Note 9 5G 15 हजार रुपये से भी कम में लॉन्च, खूबियां जबरदस्त

नई दिल्ली।लंबे इंतजार के बाद शाओमी के ब्रैंड रेडमी ने अपनी धांसू स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। रेडमी ने Redmi Note 9 5G और Redmi Note 9 Pro 5G के साथ ही Redmi Note 9 4G भी चीन में लॉन्च कर दिए हैं, जो कि बेहद किफायती है। रेडमी ने Redmi Note 9 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरियंट को 1299 Yuan (चीनी करंसी) यानी महज 14,573.90 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं Redmi Note 9 Pro 5G को 1599 Yuan यानी 17,944.19 रुपये में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें- वेरियंट्स और कीमतेंRedmi Note 9 5G के 8 GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरियंट को 1599 Yuan यानी 16,818.53 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं इस धांसू फोन के 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरियंट को 1699 yuan यानी 19,063 रुपये में लॉन्च किया गया है। Redmi Note 9 Pro 5G को भी शाओमी ने 3 वेरियंट में लॉन्च किया है, जिनमें 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,818 रुपये, 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 20,187 रुपये और 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,428 रुपये रखी गई है। ये भी पढ़ें- शाओमी ने Redmi Note 9 4G को भी 4 वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,209 रुपये , 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,331 रुपये, 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,573 रुपये और 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,819 रुपये रखी गई है। ये भी पढ़ें- Redmi Note 9 5G की खूबियांरेडमी के सबसे सस्ते 5जी फोन Redmi Note 9 5G की खूबियों की बात करें तो कंपनी ने इसे MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। इसमें 6.53 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले लगी है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ ही 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर लगा है। इस फोन में 5000mAh बैटरी लगी है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। ये भी पढ़ें- Redmi Note 9 Pro 5G की खास बातेंरेडमी ने इस धांसू फोन को Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। इस फोन में 6.67 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले लगी है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080 × 2400 पिक्सल है। रेडमी नोट 9 प्रो 5जी का कैमरा बेहद जबरदस्त है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ ही 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड यानी 4 रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर के साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 एमपी का मैक्रो सेंसर भी है। रेडमी नोट 9 प्रो 5जी में 4820mAh की बैटरी लगी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/33kZxzY

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट