Nokia 9.3 PureView की लॉन्चिंग फिर टली, अब अगले साल देगा दस्तक

नई दिल्ली HMD Global के बहु-प्रतीक्षत स्मार्टफोन का लॉन्च फिर टल गया है। को इसी महीने के आखिर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी लेकिन अब खबर है कि इस फोन से अगले साल यानी 2021 की पहली छमाही में पर्दा उठेगा। बता दें कि नोकिया फोन्स को लेकर लगातार जानकारी सामने आ रही है। और पिछले कुछ महीनों में कई बार इनसे जुड़ी खबरें आई हैं। इन्हीं में से एक है स्मार्टफोन, जिसे एचएमडी ग्लोबल का इस साल का फ्लैगशिप फोन भी कहा जा रहा है। पिछली रिपोर्ट्स में पता चला था कि फोन को इस साल के आखिर में लॉन्च कर दिया जाएगा। लेकिन अब Nokia anew के एक ट्वीट में बताया गया है कि नोकिया 9.3 प्योरव्यू हैंडसेट 2021 की पहली छमाही में आएगा। नोकिया 9.3 प्योरव्यू में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ 64 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा हो सकता है। फोन में 8K विडियो रिकॉर्डिंग के लिए पेंटा-कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। नोकिया 9.3 प्योरव्यू में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर होने की खबरे हैं। लेकिन लॉन्चिंग में देरी के चलते हो सकता है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 चिपसेट के साथ आए। स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ एक ओलेड डिस्प्ले पैनल हो सकता है। नोकिया 9.3 प्योरव्यू के साथ एचएमडी ग्लोबल द्वारा नोकिया 6.3 और नोकिया 7.3 हैंडसेट भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फिलहाल इन दोनों फोन्स की लॉन्चिंग टलने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर के साथ एक मिड-रेंज 5G फोन नोकिया 7.3 भी लॉन्च हो सकता है। लीक रिपोर्ट्स को देखें तो नोकिया 6.3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 या 675 प्रोससेर दिया जा सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2V7BzUw

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट