नई दिल्ली के लैपटॉप की भारत में जल्द एंट्री हो सकती है। हाल में नोकिया के लैपटॉप को सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS यानी कि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर स्पॉट किया गया था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये लैपटॉप आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च कर दिए जाएंगे। इन मॉडल नंबर के साथ दिखे लैपटॉप लिस्टिंग के अनुसार इन लैपटॉप को चीन की तॉन्गफैन्ग लिमिटेड ने डिवेलप किया है। इन लैपटॉप का मॉडल नंबर NKi510UL82S, NKi510UL85S, NKi510UL165S, NKi510UL810S, NKi510UL1610S, NKi310UL41S, NKi310UL42S, NKi310UL82S और NKi310UL85S है। टिप्स्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी पॉप्युलर टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने नोकिया के लैपटॉप के जल्द लॉन्च होने की तरफ इशारा किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि कंपनी जल्द की लैपटॉप, नोटबुक या टैबलेट को भारत में लॉन्च कर सकती है। कोर i5 और i3 प्रोसेसर वाले लैपटॉप बीआईएस लिस्टिंग के अनुसार NK को नोकिया के प्रीफिक्स के तौर पर देखा जा रहा है। नाम में आगे दिए गए कैरेक्टर लॉन्च होने वाले लैपटॉप के चिपसेट की जानकारी दे रहे हैं। इसके आधार पर कहा जा सकता है कि नोकिया के अपकमिंग लैपटॉप कोर आई3 और कोर आई5 प्रोसेसर के साथ आएंगे। मिलेगा विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मॉडल नंबर में आगे इस्तेमाल हुए 10S का मतलब है कि लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होंगे। लिस्टिंग के मुताबिक कंपनी कोर आई5 चिपसेट के साथ 5 लैपटॉप लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी कोर आई3 प्रोसेसर के साथ 4 लैपटॉप ला सकती है। लैपटॉप की रैम और स्टोरेज कपैसिटी अलग-अलग होने की संभावना है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2JmppEu
0 Comments