नई Jeep 7-seat SUV में मिलेगा पावरफुल 2.0 डीजल इंजन, सामने आए डीटेल्स

नई दिल्ली अगले साल लॉन्च होने वाली Jeep 7-seat SUV की टेस्टिंग की जा रही है और इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन का ज्यादा पावरफुल वर्जन मिलेगा। मौजूदा 5-सीट Compass के मुकाबले इसमें बेहतर इंजन तो होगा ही, ज्यादा प्रीमियम केबिन भी दिया जाएगा। इस SUV की लंबाई भी पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगी। इसकी टक्कर MG Gloster, Toyota Fortuner और Ford Endeavour से होगी। 7-seat Jeep SUV में Compass जैसा ही 2.0-लीटर, चार सिलेंडर, मल्टीजेट टर्बो-डीजल इंजन दिया जाएगा लेकिन यह 200hp तक पावर प्रोड्यूस करेगा। अभी Compass का मल्टीजेट इंजन 173hp और MG Hector का इंजन 170hp पावर प्रोड्यूस करता है। नई BS6 Tata Harrier का इंजन भी 170hp पावर प्रोड्यूस करता है। यानी कि नई Jeep सबसे पावरफुल SUV होगी। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हाई प्राइस पॉइंट को देखते हुए माना जा रहा है कि इसका इंजन 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से पेयर्ड होगा। इस इंजन का GM वर्जन 210hp तक की पावर प्रोड्यूस कर कर सकता है और Opel Insignia सेडॉन जैसी कारों में मिल सकता है। नई Jeep का डिजाइन ब्राजील में टेस्ट किए जा रहे प्रोटोटाइप से सामने आया है। नई सेवन-सीटर का फ्रंट-एंड Compass faceift जैसा ही होगा। ढेरों डिजाइन एलिमेंट्स नए मॉडल में कॉस्मेटिक ट्वीक्स जरूर दिए गए हैं और रियर डोर्स भी लंबे दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें रियर स्टाइलिंग पिछले मॉडल के मुकाबले अलग होगी। पैनोरमिक सनरूफ के अलावा इसमें फुल-LED ऑटो हेडलैंप्स, 18 इंच वील्स, क्रूज कंट्रोल और कई नए फीचर्स मिलेंगे। इस पावरफुल SUV का इंडिया लॉन्च 2021 के आखिर तक होने की उम्मीद की जा रही है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3q6IATL

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट