Micromax In 1b की पहली सेल अचानक हुई कैंसल, कंपनी ने बताई वजह

नई दिल्ली साल 2020 में करीब दो साल बाद माइक्रोमैक्स ने कमबैक किया है और अपनी नई In-सीरीज लॉन्च की है। नई सीरीज में दो डिवाइस Micromax In Note 1 और Micromax In 1b शामिल हैं और कंपनी इनकी सेल को लेकर लंबे वक्त से तैयारी कर रही थी। 24 नवंबर को Micromax In Note 1 की पहली फ्लैश सेल में यूजर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला लेकिन आज होने वाली Micromax In 1b की सेल कंपनी को कैंसल करनी पड़ी है। माइक्रोमैक्स की ओर से Micromax In 1b की पहली सेल के लिए 26 नवंबर चुना गया था। आज दोपहर 12 बजे शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की ऑफिशल साइट पर इस बजट डिवाइस की पहली सेल होने वाली थी। कंपनी एक दिन पहले तक सोशल मीडिया हैंडल्स पर इसी डेट के साथ पोस्ट शेयर कर रही थी और डिवाइस को प्रमोट कर रही थी। ऐन मौके पर Micromax In 1b की सेल कैंसल होने की वजह लॉजिस्टिक्स से जुड़ी दिक्कतों को बताया गया है। पढ़ें: लॉजिस्टिक से जुड़ी परेशानी ऑफिशल स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा, 'हमें आपको बताते हुए दुख हो रहा है कि In 1b की सेल लॉजिस्टिक्स के साथ हुई एक दिक्कत के चलते पिछली प्लानिंग की तरह आज नहीं होगी। हम जल्द से जल्द अगले सेल डेट के बारे में आपको जानकारी देंगे।' ऐसा बहुत कम होता है कि किसी फोन की सेल अचानक कैंसल हो जाए। हालांकि, माइक्रोमैक्स लंबे वक्त बाद वापसी कर रहा है, इसलिए कई चीजें कंपनी को शुरू से करनी पड़ रही हैं। यही बजट फोन की सेल कैंसल होने की वजह हो सकती है। पढ़ें: ऐसे हैं बजट फोन के फीचर्स Micromax In Note 1 की 24 नवंबर को हुई सेल में कुछ मिनट में ही सारे यूनिट्स आउट-ऑफ-स्टॉक हो गए थे। सस्ते Micromax In 1b की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है और एंट्री लेवल प्राइस पर फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी और बड़े 6.52 इंच HD+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। इस डिवाइस में Mediatek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है और 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2HHfYz4

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट