सैमसंग स्मार्टफोन्स को मिल रहा धांसू अपडेट, बदल जाएगा पूरा लुक

नई दिल्ली। साउथ कोरियन कंपनी अपने स्मार्टफोन्स के लिए जल्द ही नया ऐंड्रॉयड इंटरफेस One UI 3.0 जारी करने जा रही है। कंपनी ने कुछ जगहों पर इसी पब्लिक टेस्टिंग शुरू भी कर दी है। यह ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कंपनी का नया कस्टम इंटरफेस होगा। ऑफिशल रूप से जारी करने से पहले सैमसंग ने इसमें मिलने वाले नए फीचर्स का खुलासा किया है। सैमसंग फोन्स के लिए नए फीचर्स सैमसंग ने बताया कि One UI 3.0 में रिडिजाइन क्विक पैनल मिलेगा, जो यूजर्स के लिए म्यूजिक और विडियोज के बीच स्विच करना आसान बना देगा। इसमें पहले से बेहतर नोटिफिकेशन पैनल दिया जाएगा, जिसके जरिए आप फोन के मुख्य फीचर्स को लॉक होने के बावजूद एक्सेस कर सकेंगे। इसमें मेसेजेस भी बेहतर तरीके से दिखेंगे। इसमें फुल-स्क्रीन विडियो कॉल्स और AR इमोजी मास्क जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने डायनामिक लॉक स्क्रीन को भी पहले से बेहतर बनाया है, जिसमें हर बार डिवाइस अनलॉक करने पर नई लॉक स्क्रीन इमेज दिखाई देगी। अपडेटेड वर्जन में 10 अलग-अलग कैटेगरी की हाई-रेजॉलूशन तस्वीरें मिलेंगी। फोल्डेबल डिवाइस के लिए भी होगा खास सैमसंग के नए कस्टम ओएस में कंपनी के फोल्डेबल फोन्स के लिए भी खास फीचर्स मिलेंगे। उदाहरण के लिए, इसमें मल्टी-एक्टिव विंडो फीचर को अपडेट किया जा रहा है। यह फीचर Galaxy Z Fold, Fold 2, Galaxy Tab S7 और Tab S7 Plus जैसे स्मार्टफोन्स में दिया जाता है। इसके अलावा नए अपडेट से गैलेक्सी फोल्ड में ड्यूल प्रिव्यू और रियर कैम सेल्फी जैसे फीचर्स आ जाएंगे। रिपोर्ट की मानें, तो सबसे पहले कंपनी की गैलेक्सी S और गैलेक्सी Note सीरीज के लिए यह अपडेट जारी किया जाएगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kNe3XY

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट