नई दिल्ली स्मार्टफोन मार्केट में अभी फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की संख्या बेहद कम है। सैमसंग इस सेगमेंट में सबसे आगे है और कंपनी ने खुलासा किया है कि 2021 में अलग-अलग प्राइस कैटिगरी वाले फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगी। इसके अलावा मोटोरोला भी दुनियाभर में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स बेच रही है। Royole फोल्डेबल फोन चीन तक सीमति हैं और हुवावे की उपस्थिति भी इस कैटिगरी में बेहद कम है। अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो सकती है। शाओमी ने करीब दो साल पहले अपना फोल्डेबल फोन प्रदर्शित किया था। अब XDA की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके टीम मेंबर kacskrz ने मी 10 प्रो के लिए जारी किए गए लेटेस्ट बिल्ड MIUI 12 बीटा अपडेट में एक कोड देखा है। इस कोड से पता चलता है कि कंपनी फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक डिवाइस को 'Cetus' नाम दिया गया है और यह ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI पर चलता है। हार्डवेयर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट और 108 मेगापिक्सल कैमरे हो सकते हैं। इसके अलावा किसी स्पेक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है। शाओमी पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनियों में से एक है, लेकिन अभी तक ब्रैंड ने कोई फोल्डेबल फोन लॉन्च नहीं किया है। कंपनी ने 2019 की शुरुआत में एक ट्राईफोल्ड फोल्डेबल स्मार्टफोन टीज किया था। इसी डिवाइस के दो अलग-अलग शॉर्ट विडियो में भी देखा गया था। हालांकि, चीनी टेक कंपनी ने अभी तक आने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। शाओमी ने डिवाइस के किसी स्पेसिफिकेशन के बारे में भी खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने पिछले साल Mi Mix Alpha लॉन्च किया था लेकिन अभी तक यह फोन बाजार में उपलब्ध नहीं हो सका है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2HHj9XC
0 Comments