11 सेकंड में सोल्ड आउट हो गई Huawei Mate 40 सीरीज

नई दिल्ली ने चीन में शुक्रवार को सीरीज को ऑफिशली लॉन्च किया था। इस सीरीज में 4 मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं लेकिन Mate 40 RS Porsche Design को अभी तक बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। वहीं Mate 40, Mate 40 Pro और Mate 40 Pro+ बाजार में उपलब्ध हैं। JD.com के मुताबिक, सीरीज के सारे फोन 11 सेकंड में ही सोल्ड आउट हो गए। बता दें कि हुवावे डिवाइसेज की बिक्री के लिए यह वेबसाइट सबसे बड़ा प्लैटफॉर्म है। JD.com पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, हुवावे मेट 40 सीरीज इस प्लैटफॉर्म पर मौजूद सबसे पॉप्युलर स्मार्टफोन है। डेटा से पता चलता है कि मेट 30 सीरीज की तुलना में मेट40 सीरीज को एक घंटे के अंदर 600 फीसदी ज्यादा सर्च किया गया। इस वेबसाइट पर मेट 40 सीरीज को ऑफिशल सेल के पहले दिन फोन कई ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया गया था। मेट 40 सीरीज खरीदने पर कंपनी एक महीने के लिए worry-free रिफंड, एक साल के दौरान 'for no reason' बैटरी रिप्लेसमेंट और पुराने फोन को एक्सचेंज करने का ऑफर दे रही है। डेटा के मुताबिक, 8 साल और 10 जेनरेशन के बाद हुवावे मेट 40 सीरीज सबसे दमदार है। इस फोन में किरिन 9000 सीरीज चिपसेट है। हुवावे की इन डिवाइसेज में गूगल सर्विसेज का ऐक्सिस नहीं मिलता है। हुवावे मेट 40 में 4200mAh जबकि हुवावे मेट 40 प्रो और हुवावे मेट 40 प्रो+ में 4400mAh बैटरी दी गई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2TDHOOO

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट