नई दिल्ली।किफायती 5G स्मार्टफोन बनाने की जंग तेज हो गई है और वनप्लस के एंट्री लेवल 5जी फोन Oneplus N10 5G को कड़ी टक्कर देने मोटोरोला भी जल्द एंट्री लेवल 5जी फोन Motorola लॉन्च करने वाली है। वनप्लस एन10 5जी बीते 26 अक्टूबर को अमेरिका में लॉन्च किया गया था और सबसे कम कीमत का 5जी फोन है। ऐसे में अब मोटोरोला भी वनप्लस के साथ ही सैमसंग, ऐपल, हुवावे और एमआई को टक्कर देने के लिए सस्ता 5G फोन ला रही है, जिससे इस सेगमेंट में कॉम्पिटिशन और बढ़ जाएगा। ये भी पढ़ें- प्रोसेसर दोनों फोन में एक जैसाMotorola Moto G 5G की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कंपनी इसे Qualcomm Snapdragon 690 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी। यही प्रोसेसर वनप्लस एन10 5जी में भी है। मोटो जी 5जी को 6GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इस फोन में OLED डिस्प्ले पैनल होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हार्ट्ज है। हालांकि, वनप्लस ए10 5जी में डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90 हार्ट्ज है। ये भी पढ़ें- मोटो जी 5जी में ट्रिपल रियर कैमराMotorola Moto G 5G के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो कि Samsung GM1 सेंसर के साथ है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर वाला तीसरा कैमरा है। मोटो जी 5जी में डुअल सेल्फी कैमरा है, जैसा कि इसकी तस्वीरों से पता चलता है। हालांकि, वनप्लस एन10 5जी में 4 रियर कैमरे हैं, ऐसे में मोटोरोला के इस फोन के साथ कैमरे में थोड़ा डिसअडवांटेज है। ये भी पढ़ें- 40 हजार रुपये से कम के 5जी फोन की डिमांडआने वाले समय में कई कंपनियां कम बजट के 5जी स्मार्टफोन बनाने की योजना पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि अगले साल सैमसंग, ओप्पो, वीवो समेत कई कंपनियां किफायती 5जी फोन लॉन्च करेगी, क्योंकि 5जी समय की डिमांड है और लोग अब 40 हजार से कम के 5जी फोन खरीदना चाहते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/31W6ner
0 Comments