मोटोरोला ला रही सस्ता स्मार्टफोन Moto E7, लीक हुए फीचर्स

नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला जल्द ही स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। इस फोन से जुड़ी खबरें पिछले काफी दिनों से आ रही हैं। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में यह स्मार्टफोन यूएस फेडरल कम्यूनिकेशन कमिशन (FCC), नेशनल ब्रॉडकास्टिंग और टेलिकम्यूनिकेशन कमिशन (NBTC) और TUV सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। मिलेगी 4,000mAh की बैटरी टीयूवी सर्टिफिकेशन से पता चला है कि स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 5W चार्जिंग स्पीड सपॉर्ट करेगी। वहीं, NBTC सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि फोन के बॉक्स में AC अडेप्टर, बैटरी, इयरफोन और यूएसबी केबल मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने स्मार्टफोन भारत में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 9,499 रुपये रखी गई थी। ऐसे में साफ है कि नया स्मार्टफोन और भी सस्ता होगा। के फीचर्स (संभावित) अगर स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कंपनी फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले दे सकती है, जो HD+ रेजॉलूशन (720x1,520 पिक्सल्स) वाला होगा। फ्रंट कैमरे के लिए डिस्प्ले पर नॉच भी होगी। फोन में 2 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। फटॉग्रफी के लिए स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mGgHPY

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट