जानें किस वजह से Google Pay को App Store से हटाया गया

नई दिल्ली।इंस्टेंट पेमेंट के लिए काफी पॉप्युलर ऐप गूगल पे (Google Pay) को ऐपल ऐप स्टोर (Apple App Store) से हटा दिया गया है। बीते कुछ समय से आईओएस यूजर यानी आईफोन इस्तेमाल करने वालों की लगातार शिकायतें आ रही थीं कि जब वो गूगल पे के जरिये ट्रांजैक्शन करते हैं तो बार-बार पेंमेंट एरर और फेल्यॉर जैसे नोटिफिकेशन आते हैं। इस वजह से गूगल ने ऐप स्टोर से गूगल पे को हटा दिया है। हालांकि, इसे अस्थायी रूप से हटाया गया है और जैसे ही गूगल पे से जुड़ी तकनीकी या अन्य समस्याओं का समाधान हो जाता है तो इसे फिर से ऐपल ऐप स्टोर पर डाल दिया जाएगा और यूजर फिर से इस ऐप का अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- एंड्रॉयड यूजर्स को कोई समस्या नहींयहां बता दूं कि गूगल पे को सिर्फ ऐपल ऐप स्टोर से कुछ समय के लिए हटाया गया है। ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह प्ले स्टोर पर अब भी मौजूद है और ऐंड्रॉयड यूजर्स को इस ऐप के इस्तेमाल पर किसी तरह की दिक्कतें नहीं आ रही हैं। जहां तक ऐपल ऐप स्टोर से गूगल पे के हटने की बात है तो इसे 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है। गूगल के प्रवक्ता ने न्यूज 18 से बातचीत में बताया कि कुछ तकनीकी समस्याओं को फिक्स करने के लिए फिलहाल ऐप स्टोर से गूगल पे को हटाया गया है और जैसे ही इस समस्या का समाधान हो जाता है, गूगल पे फिर से ऐप स्टोप पर डाल दिया जाएगा। ये भी पढ़ें- कितना समय लगेगा ठीक होने में?गूगल ने हालांकि ये नहीं बताया है कि आईफोन यूजर फिर से गूगल पे कब इंस्टॉल कर सकेंगे या पहले से इंस्टॉल ऐप की मदद से पैसे भेजने या मंगाने की प्रक्रिया कब शुरू कर सकेंगे। माना जा रहा है कि जल्द ही गूगल इस समस्या का समाधान कर लोगों को राहत की खबर देगी। गूगल ने इससे पहले प्ले स्टोर से गूगल पे को हटा दिया था, क्योंकि उसमें तकनीकी समस्या आ गई थी और यूजर को परेशानी हो रही थी। बाद में प्रॉब्लम फिक्स कर उसे फिर से प्ले स्टोर पर डाल दिया गया था। ये भी पढ़ें- आपको बता दूं कि समय-समय पर बग या सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम की वजह से ऐप ठीक से काम नहीं करते हैं, ऐसे में संबंधित कंपनी कुछ समय के लिए गूगल से ऐप हटाने को कहते हैं और फिर प्रॉब्लम फिक्स करने के बाद प्ले स्टोर पर दोबारा ऐप प्लेस करवा देते हैं, ताकि यूजर्स बिना किसी बाधा के ऐप का इस्तेमाल कर सकें।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2HG330f

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट