कई बार गिरने पर भी नहीं टूटता iPhone 12 का डिस्प्ले, देखें ड्रॉप टेस्ट का विडियो

नई दिल्ली अगर आपके पास सीरीज का कोई डिवाइस है, तो कोशिश करिए कि वह कभी नीचे न गिरे। हालांकि, खराब से खराब स्थिति में अगर आपका आईफोन 12 हाथ से छूट कर नीचे गिरता है, तो ऊपर वाले से प्रार्थना करिए कि वह डिस्प्ले के बल जमीन से टकराए। हाल में PhoneBuff ने आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो का ड्रॉप टेस्ट किया। इसमें पता चला कि फोन का फ्रंट पैनल बैक के मुकाबले ज्यादा मजबूत है। सेरेमिक शील्ड से मिलती है मजबूती आईफोन 12 सीरीज के बैक और फ्रंट पैनल ग्लास के बने हैं। फोन का डिस्प्ले के बल गिरना इसलिए बेहहतर है क्योंकि यह सेरेमिक शील्ड का है और नॉर्मल फॉल को यह आसानी से झेल लेता है। वहीं, इसका बैक पैनल प्योर ग्लास का है और यह आसानी से क्रैक हो जाता है। फोनबफ ने इस ड्रॉप टेस्ट का एक विडियो भी शेयर किया है, जिसे आप यहां देख सकते हैं। कॉर्निंग ने डिवेलप किया है सेरेमिक शील्ड आईफोन 12 सीरीज में दिया गया सेरेमिक शील्ड एक खास तरह का ग्लास है जिसे कॉर्निंग के तैयार किया है। ऐपल का कहना है कि यह दूसरे किसी भी स्मार्टफोन के ग्लास से मजबूत है और यह 4 गुना बेहतर ड्रॉप परफॉर्मेंस देता है। फोनबफ ने ड्रॉप टेस्ट में ऐपल के इसी दावे को परखा है। ऐल्युमिनियम फ्रेम से मिलती है एक्स्ट्रा प्रटेक्शन विडियो में आप देख सकते हैं कि सेरेमिक शील्ड आसानी से ड्रॉप टेस्ट को झेल पा रहा है और कई बार नीचे गिरने के बाद भी इसमें कोई डैमेज नहीं हुआ। हालांकि, आईफोन 12 का बैक ग्लास पैनल फ्रंट जैसा मजबूत नहीं और यह एक बार गिरने पर ही क्रैक हो जाता है। सेरेमिक शील्ड के अलावा ऐपल ने आईफोन 12 में ऐल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है जो नीचे गिरने की स्थिति में लगने वाले शॉक को अबसॉर्ब कर लेता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2HDk3Ej

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट