नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर ब्रैंड ने जब जुलाई में लॉन्च किया था, तभी से उम्मीद की जाने लगी थी कि कंपनी भी ला सकती है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है, जो कंपनी का एक बजट 5जी स्मार्टफोन होगा। टेक जर्नलिस्ट Adam Conway की एक ट्विटर पोस्ट में इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर और अन्य स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं। फोन में 6.66 इंच डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। रिपोर्ट की मानें, तो स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया जाएगा। यह किफायती कीमत में 5जी सपॉर्ट करने वाला चिपसेट है। फोन में 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिल सकती है। ऐसा होगा कैमरा जानकारी के मुताबिक, स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा मिल सकता है। रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फ्रंट कैमरा के लिए डिस्प्ले में पंच होल दिया जाएगा। फोन में मिलने वाला 6.66 इंच का डिस्प्ले फुल एचडी रेजॉलूशन और 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला होगा। इसमें 5000mAh की बैटरी और गूगल असिस्टेंट के लिए डेडिकेटेड बटन मिल सकता है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का सपॉर्ट भी दिया जाएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/37YgTG3
0 Comments