18 घंटे बैटरी बैकअप वाले Acer के धांसू लैपटॉप लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

नई दिल्ली।लैपटॉप बनाने वाली प्रमुख कंपनी ऐसर ने बुधवार को भारत में 5 धांसू लैपटॉप लॉन्च किए, जिनकी स्पेसिफिकेशंस शानदार हैं। सबसे खास बात है कि इन लैपटॉप के बारे में ऐसर दावा करती है कि इन्हें एक बार फुल चार्ज करने पर 17.5 घंटे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, यानी इतनी बैटरी बैकअप आज तक किसी लैपटॉप में नहीं दिखी है। ऐसर के इन लैपटॉप्स के नाम हैं Acer Swift 5, Acer Aspire 5, Acer Swift 3X, Acer Swift 3 (SF314-59) और Swift 3 (SF313-53)। ये भी पढ़ें- ये सारे लैपटॉप 11th जेनरेशन और Intel Core प्रोसेसर से लैस हैं। साथ ही इन लैपटॉप में बेहतर ग्राफिक्स कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। ऐसर के इन पांचों लैपटॉप की भारत में बिक्री नवंबर के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। कीमत और खासियतताईवान की कंपनी ऐसर के नए लॉन्च लैपटॉप में Acer Swift 5 (SF514-55T) मॉडल की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। 14 इंच स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप को 11th जेनरेशन Intel Core i5 और Intel Core i7 प्रोसेसर वाले दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसके दोनों वेरियंट में Intel Iris Xe graphics कार्ड लगे हैं। Acer Swift 3x मॉडल की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। 14 इंच स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप में ऐसर स्विफ्ट 5 वाले सारे फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- ऐसर ने Acer Swift 3 (SF313-53) मॉडल लैपटॉप को शुरुआती कीमत 67,999 रुपये में लॉन्च किया है, जिसकी स्क्रीन साइज 13.5 इंच है। कई धांसू फीचर्स वाले इस लैपटॉप के बारे में कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 18 घंटे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं ऐसर के स्विफ्ट 3 लैपटॉप सेगमेंट में दूसरे मॉडल Acer Swift 3 (SF314-59) की कीमत काफी ज्यादा है। Acer Aspire 5 लैपटॉप को 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इन लैपटॉप में 6 जीबी से लेकर 8 जीबी तक के रैम लगे हैं और इनकी स्टोरेज क्षमता 256 जीबी से लेकर 2 टीबी तक की है। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2HEVXsu

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट