नई दिल्ली वीवो आजकल अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Y12s पर काम कर कहा है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार हाल में इस फोन को मॉडल नंबर V2026 से गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग में देखा गया है। इस लिस्टिंग में फोन के कुछ खास स्पेसफिकेशन्स का पता चल गया है। वीवो Y12s को इस लिस्टिंग में देखे जाने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को जल्द लॉन्च कर सकती है। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग मानें तो वीवो Y12s मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट और 3जीबी रैम के साथ आएगा। गूगल प्ले कंसोल से पहले वीवो के इस फोन को कई और सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर स्पॉट किया जा चुका है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले लिस्टिंग में फोन की जो तस्वीर शेयर की गई है उसके अनुसार यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। यह डिस्प्ले 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन वाला फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा। फोन में ऐंड्ऱॉयड 10 ओएस पहले से इंस्टॉल है। CQC लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन 10 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगा। फोन में स्पेसिफिकेशन्स और फीचर के बारे में इससे ज्यादा जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। हो सकता है Vivo Y12 का नया वेरियंट वीवो Y12s को कुछ महीने पहले भारत में लॉन्च हुए का नया वेरियंट कहा जा रहा है। भारत में इस फोन 12,490 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। फोन में 720x1544 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का एचडी+ IPS LCD पैनल दिया गया है। 4जीबी तक के रैम ऑप्शन में आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P22 चिपसेट दिया गया है। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ 64 जीबी की इंटरनल मेमरी दी गई है। फोन में 13 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन 5000mAh की बैटरी से लैस।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2FZNEXo
0 Comments