परेशान कर रही है पेट्रोल की बढ़ती कीमतें, तो आपके लिए है ये 9 सीएनजी कारें; 33.54 किमी. तक का माइलेज मिलेगा, 1 किमी. चलाने का खर्च डेढ़ रुपए भी नहीं

कोरोना के डर से लोग अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाए खुद का वाहन खरीदना पसंद कर रहे हैं। लेकिन एक तरफ मंदी का माहौल और दूसरी तरफ पेट्रोल के आसमां छूते दामों ने लोगों को परेशान कर रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अभी बुनियादी ढांचा भी तैयार नहीं हो पाया है। ऐसे में अगर रोजाना की रनिंग काफी ज्यादा है और ज्यादा माइलेज आपकी प्राथमिकता ही नहीं जरूरत भी है, तो सीएनजी कारें एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं। यहां हमने आपके लिए 9 ऐसी CNG कारों की लिस्ट तैयार की है.....

1. मारुति सुजुकी अल्टो एस-सीएनजी (Maruti Suzuki Alto S-CNG)
शुरुआती कीमत: 4.33 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 31.59 km/kg*

  • ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए अब मारुति ने कई सीएनजी मॉडल बाजार में उतारे हैं। उन्हीं में से एक है अल्टो। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। सीएनजी में इसके दो ट्रिम LXI CNG और LXI(O) CNG उपलब्ध हैं। साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, पेट्रोल और सीएनजी दोनों मॉडल में ही 796 सीसी का इंजन है। पेट्रोल में 6000 आरपीएम पर 47 एचपी और 69 एनएम का इंजन आउटपुट मिलता है जबकि सीएनजी में 40 एचपी और 60 एनएम का इंजन आउटपुट मिलता है। दोनों में ही 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें 32 लीटर का पेट्रोल टैंक और सीएनजी के लिए 60 लीटर कैपेसिटी का टैंक है।
  • सीएनजी अल्टो में एसी विद हीटर, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स मिल जाते हैं जबकि सेफ्टी के लिए इसमें इंजन इमोबिलाइजर, डुअल फ्रंट एयर बैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एबीएस विद ईबीडी और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 31.59 km/kg का माइलेज मिल जाता है। इसके LXI CNG की कीमत 4.33 लाख रुपए और LXI(O) CNG की कीमत 4.37 लाख रुपए है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली)

2. मारुति सुजुकी वैगनआर एस-सीएनजी (Maruti Suzuki WagonR S-CNG)
शुरुआती कीमत: 5.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 33.54km/kg*‎

  • वैगनआर एस-सीएनजी भी दो ट्रिम LXI CNG और LXI(O) CNG में उपलब्ध हैं। सीएनजी वैरिएंट भी K10B 998 सीसी क इंजन है, जो 5500 आरपीएम पर मैक्सिमम 58 एचपी का पावर और 78 एनएम का टॉर्क मिल जाता है। हालांकि, इसके पेट्रोल में इंजन ऑउटपुट 5500 आरपीएम पर 67 एचपी और 90 एनएम है। इसमें भी 32 लीटर का पेट्रोल टैंक और सीएनजी के लिए 60 लीटर कैपेसिटी वाला टैंक है।
  • सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स (ड्राइवर और पैसेंजर), एबीएस और ईडीबी, सीट बेल्ट रिमाइंडर विद बज़र, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक और सीट बेल्ट प्री-टेंशनर्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 33.54km/kg* तक का माइलेज मिलता है। इसके LXI CNG की कीमत 5.25 लाख रुपए और LXI(O) CNG की कीमत 5.32 लाख रुपए है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली)

3. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एस-सीएनजी (Maruti Suzuki S-Presso S-CNG)
शुरुआती कीमत: 4.84 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 31.2 km/kg*

  • मारुति की माइक्रो एसयूवी के तौर पर पॉपुलर एस-प्रेसो में चार सीएनजी मॉडल LXI CNG, LXI(O) CNG, VXI CNG और VXI(O) CNG उपलब्ध हैं। सभी में एक सामन K10B 998 सीसी का इंजन है, जिसमें सीएनजी में 5500 आरपीएम पर 45 एचपी और 78 एनएम का टॉर्क जबकि पेट्रोल में 5500 आरपीएम पर 67 एचपी और 90 एनएम का टॉर्क का इंजन ऑउटपुट मिलता है। सीएनजी के लिए इसमें 55 लीटर का टैंक मिलता है।
  • सीएनजी एस-प्रेसो में एसी विद हीटर, पावर स्टीयरिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। जबकि सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और इंजन इमोबिलाइजर समेत ढेंरो फीचर्स मिल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 31.2 km/kg* माइलेज मिलता है। सीएनजी LXI: 4.84 लाख रुपए, LXI(O): 4.90 लाख रुपए, VXI: 5.07 लाख रुपए और VXI(O): 5.13 लाख रुपए का है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली)

4. मारुति सुजुकी सेलेरियो एस-सीएनजी (Maruti Suzuki Celerio S-CNG)
शुरुआती कीमत: 5.60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 30.47 km/kg*

  • सुजुकी की लंबे समय से भारतीय बाजार में मौजूद है और पॉपुलर फैमिली कार में से एक है। सीएनजी में इसके दो मॉडल VXI CNG और VXI(O) CNG उपलब्ध हैं। इंजन की बात करें तो इसमें भी K10B 998 सीसी क इंजन मिलता है। सीएनजी में यह 58 एचपी और 78 एनएम का टॉर्क जबकि पेट्रोल में यह 67 एचपी और 90 एनएम का इंजन आउटपुट जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। पेट्रोल के लिए इसमें 35 लीटर और सीएनजी के लिए इसमें 60 लीटर का टैंक मिलेगा।
  • सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए इसमें डुअल एयर बैग्स, एबीएस विद ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, पैडेस्ट्रियन (Pedestrian) प्रोटेक्शन समेत कई फीचर्स मिल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 30.47 km/kg* का माइलेज मिलेगा। इसके VXI CNG की कीमत 5.60 लाख रुपए और VXI(O) CNG की कीमत 5.68 लाख रुपए है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली)

5. मारुति सुजुकी इको सीएनसी (Maruti Suzuki Eeco CNG)
शुरुआती कीमत: 4.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 20.88 km/kg*

  • मारुति सुजुकी एक सस्ती मल्टी यूटिलिटी व्हीकल के तौर पर बाजार में मौजूद है। सीएनजी में इसके तीन मॉडल 5-सीटर AC CNG, ईको कार्गो CNG और ईको कार्गो CNG AC उपलब्ध हैं। तीन में ही 1196 सीसी का G12B इंजन मिल जाता है। सीएनजी में यह 61 एचपी/85 एनएम का आउटपुट और पेट्रोल में ये 72 एचपी/ 98 एनएम का इंजन आउटपुट जनरेट करते हैं। पेट्रोल के लिए इसमें 40 लीटर का टैंक और सीएनजी के लिए इसमें 65 लीटर का टैंक मिल जाता है।
  • कंपनी का दावा कि इसमें 20.88 km/kg* माइलेज मिलेगा। इसके ईको कार्गो CNG मॉडल की कीमत 4.64 लाख रुपए, 5-सीटर AC CNG की कीमत 4.95 लाख रुपए और ईको कार्गो CNG AC की कीमत 5.06 लाख रुपए है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली)

6. मारुति सुजुकी अर्टिगा एस-सीएनजी (Maruti Suzuki Ertiga S-CNG)
शुरुआती कीमत: 8.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 26.08 km/kg*

  • सीएनजी में अर्टिगा का सिर्फ एक ही मॉडल VXI CNG उपलब्ध है। इसमें 1462 सीसी का K15B इंजन है। सीएनजी में इसमें 91 एचपी और 122 एनएम का आउटपुट जबकि पेट्रोल में इसमें 103 एचपी और 138 एनएम का इंजन आउटपुट मिलता है।
  • सीएनजी के लिए इसमें 60 लीटर का टैंक मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 26.08 km/kg का माइलेज मिलता है। इसके VXI CNG वैरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 8.95 लाख रुपए है।

7. हुंडई सेंट्रो CNG (Hyundai Santro CNG)
शुरुआती कीमत: 5.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 30.48 km/kg*

  • फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ हुंडई सेंट्रो के दो ट्रिम- मैग्ना और स्पोर्ट्स उपलब्ध हैं। दोनों में ही 1.1 लीटर का Epsilon MPi बीएस 6 इंजन है, जो 59 एचपी का पावर और 85 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। पेट्रोल के लिए इसमें 35 लीटर जबकि सीएनजी के लिए इसमें 60 लीटर का टैंक मिल जाता है।
  • कंपनी का दावा है कि इसमें 30.48 km/kg माइलेज मिलेगा। इसके मैग्ना CNG की कीमत 5.85 लाख रुपए है जबकि स्पोर्ट्स CNG की कीमत 5.99 लाख रुपए है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली)

8. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 NIOS CNG)
शुरुआती कीमत: 6.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 20.7 km/kg*

  • ग्रैंड आई10 निओस में भी सीएनजी के दो ट्रिम मैग्ना और स्पोर्ट्स उपलब्ध हैं। इसमें 1.2 लीटर का डुअल VTVT बाई-फ्यूल सीएनजी इंजन है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। पेट्रोल+सीएनजी मॉडल में 68 एचपी का पावर और 95 एनएम का टॉर्क मिलता है।
  • सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग्स विग प्रीटेंशनर्स एबीएस विद ईबीडी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिल जाएंगे। इसका माइलेज 20.7 km/kg के लगभग है। इसके मैग्ना CNG की कीमत 6.64 लाख रुपए है जबकि स्पोर्ट्स CNG की कीमत 7.18 लाख रुपए है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली)

9. हुंडई ऑरा (Hyundai Aura CNG)
कीमत: 7.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 28 km/kg*

  • हाल ही में हुंडई ने ऑरा को एक्सेंट के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया है। इस कॉम्पैक्ट सेडान में भी सीएनजी का विकल्प मिल जाता है। हालांकि, इसमें एक ही वैरिएंट ऑरा S CNG मिलता है। इस वैरिएंट में 1.2 लीटर VTVT बाई-फ्यूल इंजन मिलता है, जो 68 एचपी और 95 एनएम का टॉर्क मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए इसमें इंजन इमोबिलाइजर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, सेंट्रल लॉकिंग, डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और एबीएस विद ईबीडी समेत कई फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें लगभग 28 km/kg* तक का माइलेज मिल जाता है। इसके एकमात्र सीएनजी वैरिएंट ऑरा-S CNG की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपए है।

ऐसे समझिए पेट्रोल और सीएनजी में कौन ज्यादा किफायती..

मान लीजिए A वैगनआर-पेट्रोल और B वैगनआर CNG खरीदता है
A B
मॉडल वैगनआर-पेट्रोल वैगनआर-सीएनजी
माइलेज 21.79 Kmpl 33.54km/kg
ईंधन कीमत (लगभग) पेट्रोल: 81 रु./ लीटर सीएनजी: 46.60 रु./ किलो
1 किमी. चलाने का खर्च 3.72 रुपए 1.37 रुपए

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. कॉलेज में इम्प्रेशन जमाना हो या करनी हो ऑफरोडिंग, 136Kmph तक की रफ्तार से दौड़ती हैं ये 7 मोटरसाइकिल, कीमत सवा लाख भी नहीं

2. रॉयल एनफील्ड मिटीओर से लेकर मर्सिडीज की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC तक, इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये 7 गाड़ियां; देखें लिस्ट

3. 12 लाख से भी कम कीमत में सनरूफ वाली गाड़ी खरीदने का है प्लान! तो यह पांच कारें हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top 9 Best CNG Cars In India| Increasing petrol Prices is Troubling, These 9 CNG Cars are for you starts at 4.33 Lakh Rupees; Mileage Up To 33.54km/kg


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hXCkIK

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट