नई दिल्ली ने ताइवान में अपना नया हैंडसेट चुपचाप लॉन्च कर दिया है। फोन की शुरुआती कीमत करीब 33 हजार रुपये है। फोन ब्लैक और ब्लू कलर में आता है। अभी ताइवान के बाहर दूसरे बाजारों में फोन को लॉन्च किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। आइये आपको बताते हैं वीवो एक्स50ई 5G हैंडसेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ। Vivo X50e 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स वीवो के इस नए स्मार्टफोन में 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जो ड्यूड्रॉप नॉच के साथ आती है। इस नॉच में सेल्फी कैमरा मौजूद है। X50e 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 4350mAh बैटरी दी गई है जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड कैमरा सेटअप है। फोन में 13 मेगापिक्सल टेलिफोटो, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। बात करें वीवो एक्स50 स्मार्टफोन 34,990 रुपये की शुरुआती कीमत में भारत में उपलब्ध है। फोन में 6.56 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 128जीबी/256 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है जो फनटच ओएस 10.5 पर बेस्ड है। एक्स50 में 4200mAh बैटरी दी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/34h5Ynp
0 Comments