नई दिल्ली देखने का शौक रखने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। देश की सबसे बड़ी DTH कंपनी 25 रुपये से भी कम की कीमत में Dream 11 के मैचेज को देखने का मौका दे रही है। टाटा स्काई माय अकाउंट वेब पोर्टल पर कंपनी ने डेडिकेटेड 'क्रिकेट चैनल्स' के एक सेक्शन को ऐक्टिव किया है। इसमें स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनल हैं जो आईपीएल के मैच दिखा रहे हैं। आइए जानते हैं डीटेल। आ ईपीएल देखने के लिए इन पैक से करें रिचार्ज टाटा स्काई के डेडिकेटेड क्रिकेट चैनल सेक्शन में स्टार स्पोर्ट्स इंग्लिश और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भी शामिल हैं। इसके अलावा इस डेडिकेटेड सेक्शन में स्टार स्पोर्ट्स 1 के एचडी फीड- स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी भी लिस्ट है। कीमत की बात करें तो स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ और स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु के लिए यूजर्स को 22.42 रुपये प्रति माह देने होंगे। बात अगर स्टार स्पोर्ट्स तमिल के करें तो इसके लिए कंपनी हर महीने 20.06 रुपये चार्ज कर रही है। यूजर चाहें तो एक स्टार स्पोर्ट्स चैनल को सब्सक्राइव कराएं या फिर वे प्लैटफॉर्म पर मौजूद दूसरे सभी टाटा स्काई पैक को देख सकते हैं। मोबाइल ऐप पर भी आया क्रिकेट चैनल सेक्शन टाटा स्काई ने क्रिकेट चैनल सेक्शन को अपने मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध करा दिया है। यह iOS और ऐंड्रॉयड के लिए है। मोबाइल ऐप के यूजर्स को सातों स्टार स्पोर्ट्स 1 चैनल को सब्सकाइब करने के लिए मैनेज पैक्स सेक्शन में जाना होगा। इसके अलावा यूजर इस ऐप से टाटा स्काई प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध मौजूद सभी पैक्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ipNjeg
0 Comments