नई दिल्ली कैमॉन 16 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। कैमॉन 6 लाइनअप में टेक्नो कैमॉन 16, टेक्नो कैमॉन 16 प्रो और टेक्नो कैमॉन 16 प्रीमियम स्मार्टफोन्स शामिल हैं। के स्पेसिफिकेशन्स की जानकरी लॉन्च इवेंट में दी गई, लेकिन बाकी दोनों के बारे में अभी कोई डीटेल्स साझा नहीं की गई है। टेक्नो कैमॉन 16 प्रीमियर ड्यूल सेल्फी कैमरा और 48 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। Camon 16 Premier: कीमत और उपलब्धता टेक्नो कैमॉन 16 प्रीमियर की कीमत केन्या में 275 डॉलर (करीब 20,000 रुपये) है। फोन ग्लेशल सिल्वर कलर में आता है और Jumia.co.ke ऑफिशल स्टोर के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर के तहत टेक्नो फोन के साथ H2 HiPods TWS मुफ्त दे रही है। Tecno Camon 16 Premier: स्पेसिफिकेशन्स टेक्नो कैमॉन 16 प्रीमियर ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें 6.9 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले और पिल-शेप होल-पंच कटआउट है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर और 8 जीबी रैम है। स्मार्टफोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो टेक्नो कैमॉन 16 प्रीमियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल लो-लाइट सेंसर हैं जो क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल सेकंडरी सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। फोन में ड्यूल फ्रंट फ्लैश दिया गया है। इसके अलावा, टेक्नो कैमॉन 16 प्रीमियर में 4500mAh बैटरी है जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 एसी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में किनारे पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jTVcd3
0 Comments