आपने इंटरनेशनल म्यूजिशियन्स के लाइव स्ट्रीमिंग म्यूजिक और सोशल मीडिया पर उनके कॉन्सर्ट विडियोज खूब देखे होंगे। अब वक्त आ गया है कि भारत में भी ऐसा एक शानदार कार्यक्रम हो। लिहाजा, अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Galaxy F को लॉन्च करने के लिए Samsung एक वर्चुअल #FullOn Festival आयोजित करने जा रहा है, जिसमें दिग्गज स्टार्स परफॉर्म करेंगे। आपने Galaxy F सीरीज के पहले स्मार्टफोन Galaxy F41 के धमाकेदार लॉन्च के बारे में हमारी पोस्ट जरूर पढ़ी होंगी। इस फोन में दमदार 6000mAh battery, बेहद खास sAMOLED Infinity-U display और शानदार 64MP Camera जैसी बेहतरीन खूबियां हैं। यह डिवाइस 8 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे धमाकेदार ऑनलाइन कॉन्सर्ट #FullOn Festival के जरिए लॉन्च होने जा रहा है। दरअसल, हर कोई इस सुपर फन इवेंट में परफॉर्म करने वाले स्टार्स को जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। आखिरकार, इंतजार खत्म हुआ। तो ये हैं चार रॉकस्टार्स जो Samsung Galaxy F41 लॉन्च के दौरान आपकी बोरिंग लाइफ में #FullPower भर देंगे। *Drumroll* अगर कोई शख्सियत एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट में भी लोगों को उत्साहित कर सकती है, उनमें जोश भर सकती है, तो वह नेहा कक्कड़ हैं! बॉलिवुड सिंगर, ट्रेंड क्लासिकल सिंगर, रियलिटी शो जज- नीति मोहन मल्टी टैलेंटेड हैं और #FullOn Festival में परफॉर्म करने वाले सिलेब्रिटीज की लिस्ट को और बेहतर बनाती हैं। फेस्टिवल में सिर्फ म्यूजिक ही नहीं, हंसी-मजाक वाले कार्यक्रम भी होंगे। म्यूजिक और डांस के बाद राहुल दुआ अपनी कॉमेडी से आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे! भारत और मुंबई में हिप-हॉप म्यूजिक को पहचान दिलाने वाले शख्स डिवाइन की #FullOn परफॉर्मेंस को तो आप बिलकुल मिस नहीं कर सकते! एंटरटेनमेंट के दीवाने इस देश में, यह कॉन्सर्ट रोजमर्रा की जिंदगी से ऊब चुके हर व्यक्ति के लिए खुशखबरी की तरह है। यह न केवल ग्लैमर और मस्ती से भरा होगा, बल्कि महीनों की बोरियत और पाबंदियों के बाद यह शानदार एक्सपीरियंस सभी को रिफ्रेश कर देगा। बेहतर आर्टिस्ट्स की टीम के साथ #FullOn Festival वाकई में एक ऐसा कॉन्सर्ट है, जो Galaxy F41 लॉन्च के लिए भी एक तरह से जरूरी है। दरअसल, यह सिर्फ एक फोन नहीं है बल्कि एक ऐसी जेनरेशन के लिए जीने का अंदाज है, जिसकी लाइफ से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं और वह उन्हें हासिल करती है। यूजर्स को उम्मीद से कहीं बेहतर सहूलियत देने, शानदार परफॉर्मेंस और तमाम खूबियों से लैस होने के कारण इस फोन की काफी तारीफ हो रही है। अभी तक फोन के सिर्फ तीन फीचर्स की घोषणा हुई है और इन फीचर्स से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर पहले ही हलचल मचा दी है। Galaxy F41 शानदार डिस्प्ले, दमदार बैटरी और जबरदस्त कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जो मूवीज से लेकर गेम, म्यूजिक और एंटरटेनमेंट में ‘full-on’ एक्सपीरियंस देगा। ज्यादातर भारतीय अपने वर्क या एजुकेशन के लिए हर दिन कम से कम 6 घंटे अपने स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे में हाई-परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन सिर्फ चाहत नहीं, बल्कि एक अहम जरूरत बन गया है। इस फोन की एक और खास बात यह है कि यह और Samsung के बीच ग्राहक-केंद्रित साझेदारी की शुरुआत का प्रतीक है, जिसके जरिए भारत में 25 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों तक लेटेस्ट टेक्नॉलजी को पहुंचाया जा रहा है। खासकर ऐसे वक्त में जब स्मार्टफोन्स लोगों के बहुत काम आ रहे हैं और उनकी जिंदगी में अहम बदलाव ला रहे हैं। और जानिए कि कैसे नए Galaxy F41 के साथ आप आपने जीवन को #FullOn मजेदार बना सकते हैं। इसलिए, सबसे मजेदार और शानदार ऑनलाइन कॉन्सर्ट के लिए अपने कैलेंडर को मार्क कर लीजिए, जिसे आप अपने घर से ही अटेंड कर सकते हैं। #FullOn नाइट का लुत्फ उठाने और शानदार फीचर्स से लैस #GalaxyF41 के लॉन्च को देखने के लिए 8 अक्टूबर, शाम 5.30 बजे पर Samsung से जुड़ें या , , और टाइम्स ऑफ इंडिया पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखें। बेशक, यह कार्यक्रम पूरे इंटरनेट पर छाया रहेगा, इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे मिस न करें या #FullOn FOMO के लिए तैयार रहें! डिस्क्लेमर: यह एक ब्रैंड पोस्ट है और इसे टाइम्स इंटरनेट की स्पॉटलाइट टीम ने लिखा है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36itYJr
0 Comments