Google Pixel 5, Pixel 4a 5G लॉन्च, जानें दाम व सारे फीचर्स

नई दिल्ली ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नए पिक्सल फोन के साथ कंपनी ने Pixel 4a के 5G वर्जन का भी ऐलान कर दिया है। दोनों नए स्मार्टफोन्स में टाइटन M सिक्यॉरिटी चिप और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है। पिक्सल 5 और पिक्सल 4ए 5जी दोनों में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Google Pixel 5, Pixel 4a 5G: कीमत की कीमत 699 डॉलर (करीब 51,400 रुपये) से शुरू होती है। वहीं गूगल पिक्सल 4ए 5जी की शुरुआती कीमत 499 डॉलर (करीब 37,000 रुपये) है। दोनों फोन्स ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, जापान, ताइवान, यूके और अमेरिका यानी 5जी मार्केट्स में मिलेंगे। सबसे पहले पिक्सल 4ए 5जी को जापान में 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद नवंबर से फोन दूसरे देशों में उपलब्ध कराया जाएगा। पिक्सल 5 जस्ट ब्लैक और सोर्टा सेज कलर में मिलेगा। पिक्सल 5 और पिक्सल 4ए 5जी भारत में लॉन्च नहीं होंगे, लेकिन नॉन-5G गूगल पिक्सल 4ए भारत आएगा। अब गूगल ने खुलासा किया है कि पिक्सल 4ए भारत में 17 अक्टूबर को एंट्री करेगा। हैंडसेट को बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। Google Pixel 5: स्पेसिफिकेशन्स ड्यूल सिम वाला गूगल पिक्सल 5 ऐंड्रॉयड 11 पर चलता है। इस फोन में 6 इंच फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है। पिक्सल डेनसिटी 432 पीपीआई है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और 8GB रैम है। गूगल पिक्सल 5 में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटो और विडियो के लिए गूगल पिक्सल 5 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। इस फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 12.2 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। सेल्फी और विडियो के लिए गूगल पिक्सल 5 में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। फ्रंट व रियर कैमरा 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, बैरोमीटर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। हैंडसेट में स्टीरियो स्पीकर्स और तीन माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। गूगल ने पिक्सल 5 में 4080mAh बैटरी दी गई है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। फोन वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट करता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 144.7x70.4x8.0 मिलीमीटर और वज़न 151 ग्राम है। Google Pixel 4a 5G: स्पेसिफिकेशन्स ड्यूल सिम वाला गूगल पिक्सल 4ए 5जी ऐंड्रॉयड 11 पर चलता है। इस फोन में 6.2 इंच फुल एचडी+ ओलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन डेनसिटी 413 पीपीआई है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है। रैम 6 जीबी है। फोन में नॉन-एक्सपेंडेबल 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। गूगल पिक्सल 4ए 5जी में 12.2 और 16 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इस पिक्सल फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है। फोन 60 फ्रेम प्रति सेकंड तक 4K रेजॉलूशन विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए 3885mAh बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 153.9x74.0x8.2 मिलीमीटर और वजन 168 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए पिक्सल 4ए 5जी में 5जी, एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jk7Ou1

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट