Realme ला रही दुनिया का पहला SLED 4K Smart TV, जानें क्या है खास

नई दिल्ली स्मार्ट टीवी सेगमेंट में अपनी पकड़ को लगातार मजूबत कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने दुनिया के पहले SLED 4K को पेश किया है। ऐसा पहली बार है जब इस खास टेक्नॉलजी वाले किसी टीवी को दुनिया के सामने पेश किया गया है। हालांकि, फिलहाल यह टीवी लॉन्च नहीं हो रहा, लेकिन कंपनी ने इसे शोकेस करके इसकी खासियत को जरूर दिखा दिया है। पोलराइजर्स के के साथ लिक्विड क्रिस्टल लेयर SLED टेक्नॉलजी मौजूदा क्वॉन्टम डॉट बेस्ड डिस्प्ले (QLED) टेक्नॉलजी का शानदार विकल्प है। SLED पैनल में दूसरी तरह की बैकलाइट का इस्तेमाल होता है। आम LCD पैनल में यह बैकलाइट सफेद रंग की होती है। नई टेक्नॉलजी में बैकलाइट में रेड, ग्रीन और ब्लू LED का इस्तेमाल होता है। यह एक ट्रिपलेट बनाता है क्योंकि इसमें पोलराइजर्स के के साथ लिक्विड क्रिस्टल लेयर मौजूद है। QLED टेक्नॉलजी से काफी अलग SLED टेक्वनॉलजी के बारे में कहा जा रहा है कि यह QLED टेक्नॉलजी से काफी अलग है। QLED पैनल की बात करें तो इसमें ब्लू ब्लैकलाइट मिलती है और यह क्वॉन्टम टेक्नॉलजी से ब्लू लाइट को अबसॉर्ब करके रेड और ग्रीन लाइट एमिट करती है। इसके बाद एक LCD लेयर की मदद से यह कंट्रोल किया जाता है कि हर पिक्सल के कितनी लाइट पास करेगी। पैनल को TUV Rheinland ने किया सर्टिफाई रियलमी ने जिस टीवी को शोकेस किया वह 55 इंच का एक स्मार्ट टीवी था NTSC कलर स्पेक्ट्रम का 108 प्रतिशत कवरेज डिलिवर करता है। हालांकि, बताया जा रहा है कि यह पैनल कंट्रोल किए गए ब्लूलाइट के साथ आता है। इस पैनल को TUV Rheinland ने सर्टिफाई किया है। सैमसंग और वनप्लस को टक्कर देने की तैयारी रियलमी का दावा है कि SLED टेक्नॉलजी ब्लू लाइट को समस्या को QLED के मुकाबले बेहतर ढंग से संभालेगी। कंपनी अपनी इस नई और अडवांस टेक्नॉलजी के भारतीय बाजार में पहले ही QLED टीवी लॉन्च कर चुकी सैमसंग और वनप्लस जैसी कंपनियों को टक्कर देना चाह रही है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2HtVFV8

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट