नई दिल्ली पोको के लेटेस्ट और धांसू मिड-रेंज स्मार्टफोन की आज पहली सेल है। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी। 6000mAh बैटरी और 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा से लैस इस फोन को आज कई शानदार ऑफर के साथ भी खरीदा जा सकता है। यह फोन दो कलर ऑप्शन और तीन वेरियंट में आता है। कीमत और ऑफर पोको X3 के 6जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, इसके 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,499 रुपये और 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। कोबाल्ड ब्लू और शैडो ग्रे कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन को पहली सेल में ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं, अगर आप इस फोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो भी आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। यह फोन आप आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। पोको X3 के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन भी दिया गया है। 8जीबी तक के रैम से लैस इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 732G SoC चिपसेट लगा है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में आपको का क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी लगी है जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। फोन में 128जीबी का UFS 2.1 इंटनरनल स्टोरेज मिलता है। जरूरत पड़ने पर फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36fp2oD
0 Comments