नई दिल्ली यूजर्स को आजकल बजट और मिड-रेंज सेगमेंट के स्मार्टफोन काफी पसंद आ रहे हैं। यही कारण है कि कंपनियां इस सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। इसी बीच प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस भी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में लगी है और वनप्लस नॉर्ड से इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। ताजा खबरों की मानें तो अब कंपनी बजट सेगमेंट में और स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है। ट्विटर पर शेयर किया नए डिवाइसेज का कोडनेम ट्विटर यूजर और टेक इन्फ्लूएंसर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल @stufflistings चार नए वनप्लस फोन के कोडनेम को शेयर किया। इन कोडनेम के आधार पर माना जा रहा है कि वनप्लस के चारों नए स्मार्टफोन्स की नाम- , OnePlus 2T, 8 और हो सकता है। पिछले महीने लीक हुए थे रेंडर OnePlus Billie सीरीज के डिवाइस के रेंडर विडियो पिछले महीने लीक हुए थे। लीक्स्टर मैक्स जे. ने इस लीक को कन्फर्म करते हुए कहा था कि वनप्लस बिल्ली सीरीज में कई फोन आ सकते हैं। मैक्स जे. के अनुसार बिल्ली डिवाइसेज को 'Aurora' नाम से भी जाना जाता है और हो सकता है कि कंपनी इन्हें 'नॉर्ड' की ब्रैंडिंग के साथ लॉन्च कर दे। ऐसे में अभी यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि स्टफलिस्टिंग की लीक में बताए गए हैंडसेट वनप्लस बिल्ली ही होंगे। स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और वनप्लस नॉर्ड से कम कीमत बताए गए चारों डिवाइसेज में से एक स्नैपड्रैगन 662 या स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। वहीं, इस लिस्टिंग में बताए गए दूसरे मॉडल स्नैपड्रैगन 690 पर चने वाले मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन हो सकते हैं। इनकी कीमत वनप्लस नॉर्ड से कम हो सकती है। जल्द लॉन्च होगा वनप्लस क्लोवर इसके अलावा कंपनी 'clover' कोडनेम वाले फोन को भी लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि यह कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ 720 पिक्सल डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी, फिंगरप्रिंट सेसंर, 3.5mm हेडफोन जैक, 13MP+2MP ड्यूल कैमरा सेटअप, 4जीबी+64जीबी स्टोरेज और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर मिल सकते हैं। इस फोन की कीमत 200 डॉलर (करीब 14,500 रुपये) हो सकती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/31NDJws
0 Comments