वॉट्सऐप में आने वाली हैं नई रिंग टोन्स, मिलेगा एक्सपायरिंग मेसेज फीचर

नई दिल्ली मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप में ढेर सारे नए फीचर्स आने वाले हैं और इनमें से कुछ फीचर्स पर कंपनी लंबे वक्त से काम कर रही है। कंपनी कुछ देशों में वॉट्सऐप पेमेंट्स सिस्टम तैयार कर रही है और साथ ही एक नए एक्सपायरिंग मेसेजेस फीचर को भी टेस्ट किया जा रहा है। इसके अलावा जल्द ही वॉट्सऐप कॉल टर्मिनेट करने या फिर ग्रुप कॉल्स रिसीव करने पर नए टोन्स यूजर्स को सुनाई देंगे। वॉट्सऐप फीचर्स और अपडेट्स को ट्रैक करने वाले WABetaInfo के मुताबिक, लेटेस्ट वॉट्सऐप वर्जन 2.20.100.22 बीटा फॉर आईफोन से कई नए फीचर्स पता चले हैं, जिनकी टेस्टिंग की जा रही है। वॉट्सऐप पेमेंट को प्लैटफॉर्म लंबे वक्त से टेस्ट किया जा रहा है और लेटेस्ट बीटा में भी यह फीचर दिखा है। वॉट्सऐप अपना नया पेमेंट सिस्टम खासकर स्पेन के लिए बेहतर कर रहा है, जहां अब तक यह फीचर यूजर्स को नहीं मिला है। पढ़ें: नया मीडिया फाइल्स सेक्शन साथ ही वॉट्सऐप अपने 'Media, Links और Docs' सेक्शन को बेहतर बनाने पर भी काम कर रहा है, जिसमें शेयर की गईं मीडिया फाइल्स दिखती हैं। यहां अब यूजर्स को इमेजेस, GIFs और विडियोज अलग-अलग दिखेंगे और शेयर की गई फाइल्स आसानी से शॉर्ट की जा सकेंगी। यह सेक्शन कॉन्टैक्ट इन्फो के में दिख रहा है। फिलहाल इस फीचर के ऑफिशल रिलीज की डेट सामने नहीं आई है लेकिन ऐप के iOS वर्जन पर इसे टेस्ट किया जा रहा है। पढ़ें: मिलेंगे नए टोन और साउंड नया वॉट्सऐप वर्जन यूजर्स के लिए नई टोन्स भी लेकर आ सकता है, इसके अलावा कई पुराने बग्स भी नए अपडेट्स में फिक्स किए जाएंगे। वॉट्सऐप एक्सपायरिंग मेसेजेस फीचर भी यूजर्स को आने वाले वक्त में दे सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स मेसेज भेजने के साथ ही तय कर पाएंगे कि वह कितनी देर बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा। फिलहाल, यह फीचर पहले ग्रुप चैट्स में दिया जा सकता है। अगले अपडेट्स के साथ ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन में भी यह फीचर मिल सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/333NNRk

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट