नई दिल्ली आने वाले दिनों में भारत में स्मार्टफोन्स महंगे हो सकते हैं और इसकी बड़ी वजह सामने आई है। ज्यादातर स्मार्टफोन पार्ट्स सप्लाई करने वाली कंपनियों की ओर से की-कंपोनेंट्स की कीमत 15 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई है। इस वजह से कई स्मार्टफोन्स की कॉस्ट 25 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद की जा रही है और ऐसे में नए फोन्स की कीमत बढ़ सकती है। इसका असर फेस्टिव सेल्स पर पड़ने की उम्मीद भी की जा रही है। भारत में टॉप पोजीशन पर बरकरार चाइनीज कंपनियां जैसे- शाओमी, वीवो, ओप्पो, रियलमी और वनप्लस फेस्टिव सीजन में ज्यादा सेल की उम्मीद कर रही हैं। फेस्टिव सीजन का इंतजार कंपनियों के अलावा बायर्स को भी है लेकिन इसबार स्मार्टफोन पार्ट्स महंगे होने के चलते ज्यादा डिस्काउंट शायद बायर्स को ना मिले। एक्सपर्ट्स की मानें तो फेस्टिव सेल के लिए कंपनियां अभी से अपनी इन्वेंटरी तैयार कर रही हैं और डिवाइसेज का प्रोडक्शन बढ़ा दिया गया है। पढ़ें: इतने महंगे होंगे स्मार्टफोन हांगकांग बेस्ड ब्रैंड Nuu Mobiles के ग्लोबल सेल्स डायरेक्टर नूर अली जहगीर ने कहा, 'चीन में LCD/LEDs सप्लायर्स की ओर से कीमत 15 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई है। इसका मतलब है कि 5 इंच और 5.5 इंच तक स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स और 7 इंच वाले टैबलेट स्क्रीन साइजेस की कीमत 3-4 डॉलर (करीब 300 रुपये) तक बढ़ सकती है।' ऐसे में सस्ते फोन्स की कीमत 150-200 रुपये और महंगे फोन्स की कीमत 380-400 रुपये तक बढ़ सकती है। पढ़ें: नहीं मिलेंगे डिस्काउंट्स पार्ट्स महंगे होने का असर स्मार्टफोन्स की कीमत पर फेस्टिव सीजन में अगर नहीं भी पड़ता है, तब भी पहले जैसे डिस्काउंट और ऑफर्स की उम्मीद नहीं की जा सकती। साल 2020 की दूसरी तिमाही में कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते स्मार्टफोन्स की सेल प्रभावित हुई थी और अब कंपनियां अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। हालांकि, लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान के चलते स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट शायद ही मिलें। इससे पहले GST के चलते भी पुराने फोन्स महंगे करने पड़े थे।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2YZUym9
0 Comments