12GB रैम और ऐंड्रॉयड 11 के साथ आएगा OnePlus 8T, गीकबेंच पर आया नजर

नई दिल्ली स्मार्टफोन 14 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। यह कन्फर्म हो चुका है कि वनप्लस 8T 120Hz के रिफ्रेश रेट और 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगा। इसी बीच वनप्लस 8T बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार वनप्लस 8T का मॉडल नंबर KB2000 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है। लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन 12जीबी के रैम के साथ आएगा। ऐंड्रॉयड 11 वाला पहला नॉन-गूगल फोन रिपोर्ट्स की मानें तो यह पहला नॉन-गूगल स्मार्टफोन हो सकता है जो ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। कंपनी इसमें ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Oxygen OS 11 UI ऑफर कर सकती है। गीकबेंच के सिंगल कोर टेस्ट में इस फोन को 3843 और मल्टी-कोर टेस्ट में 11714 अंक मिले हैं। इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ सकता है OnePlus 8T अफवाहों की मानें तो इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ sAMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन दो रैम ऑप्शन 8GB/12GB के साथ 128जीबी और 256जीबी के स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे मिल सकते हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। यह फोन 4500mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3l1VKOe

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट