Redmi के नए वायर्ड इयरफोन्स 2 सितंबर को होंगे लॉन्च, विडियो में दिखी डिजाइन की झलक

नई दिल्ली स्मार्टफोन कंपनियां ऐक्सेसरीज मार्केट में भी अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश में लगी हैं। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए रेडमी ने अपने नए वायर्ड इयरफोन्स की झलक दिखाई है। ये वायर्ड इयरफोन्स 2 सितंबर को भारत में लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी ने अपने नए वायर्ड इयरफोन्स का एक टीजर विडियो भी शेयर किया है। ट्विटर पर शेयर किया टीजर विडियो रेडमी इंडिया के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए 23 सेकंड के इस विडियो में इयरफोन्स की आउटलाइन के साथ 90 डिग्री के ऐंगल पर सेट किए गए 3.5mm कनेक्टर को देखा जा सकता है। इस विडियो पोस्ट में कंपनी ने #WiredForEverything का इस्तेमाल किया है। पैसिव नॉइज कैंसलेशन फीचर से लैस नए इयरबड्स में पैसिव नॉइज कैंसलेशन के लिए सिलिकॉन टिप्स दी गई हैं। यह रियलमी बड्स क्लासिक से अलग है जो ऐपल इयरपॉड्स की तरह ओपन फिट डिजाइन के साथ आते हैं। विडियो में इयरफोन्स के कलर का भी पता चलता है जो रेड और ब्लू है। मिल सकता है 10mm का ड्राइवर पॉप्युलर लीक्सटर ईशान अग्रवाल ने इन इयबड्स के बारे में और डीटेल्स को शेयर किया है। ईशान की मानें तो कंपनी इन्हें रेडमी इयरफोन्स के नाम के साथ बेचेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इन इयरफोन्स में दमदार ऑडियो के लिए 10mm ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। ये इयरफोन्स मेटैलिक बॉडी और लाइट वेट में आएंगे। कीमत की बात करें तो कंपनी इसे रियलमी बड्स क्लासिक की कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती है। 14.2mm वाले रियलमी बड्स क्लासिक की कीमत 399 रुपये है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3b8vApA

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट